राम सेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की SC में याचिका, 26 जुलाई को सुनवाई

भाजपा नेता डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में राम सेतु को राष्ट्रीय विरासत स्मारक घोषित करने के निर्देश दिए जाने की मांग की है. इस याचिका पर सुनवाई के लिए बुधवार को SC सुनवाई के लिए तैयार हो गया है.

Advertisement
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.

सृष्टि ओझा

  • ,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST
  • बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर की याचिका
  • सुप्रीम कोर्ट 26 जुलाई का करेगा याचिका पर सुनवाई

राम सेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. ये याचिका बीजेपी नेता डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी की तरफ से दायर की गई है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले में 26 जुलाई को सुनवाई करेगा. स्वामी इससे पहले भी कई बार इस मामले की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट से मांग कर चुके हैं.

Advertisement

भाजपा नेता डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में राम सेतु को राष्ट्रीय विरासत स्मारक घोषित करने के निर्देश दिए जाने की मांग की है. इस याचिका पर सुनवाई के लिए बुधवार को SC सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. चीफ जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है. सीजेआई ने शुरुआत में कहा- 'हम देखेंगे, हमें एक और सप्ताह का समय दें.'हालांकि, बाद में बेंच ने मामले को 26 जुलाई के लिए सूचीबद्ध करने का निर्देश दे दिया.

कई मौकों पर मांग कर चुके स्वामी

बताते चलें कि डॉ. स्वामी इससे पहले कई मौकों पर अपनी याचिका को सूचीबद्ध करने की मांग कर चुके हैं. इस साल फरवरी में उन्होंने मामले का जिक्र किया था और अपनी याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने की मांग की थी. उन्होंने कोर्ट को बताया था कि केंद्र सरकार ने इस मामले में जवाबी हलफनामा दाखिल किया है.

Advertisement

एक साल पहले भी सुप्रीम कोर्ट में आया था मामला

अप्रैल 2021 में स्वामी ने मामले को सूचीबद्ध करने के लिए तत्कालीन चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली बेंच से अनुरोध किया था. तब तत्कालीन CJI ने कहा था कि इस मामले की सुनवाई अगले CJI जस्टिस एनवी रमना द्वारा की जाएगी. क्योंकि बोबडे 24 अप्रैल 2021 को सेवानिवृत्त होने वाले थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement