किसान शुभकरण सिंह की मौत का मामला, SC ने जांच के लिए कमेटी बनाने का आदेश दिया

किसान शुभकरण सिंह विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे, जब उनकी मौत हो गई थी. किसानों ने दावा किया था कि किसान की मौत पुलिस की गोली से हुई थी. बाद में यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था, जहां कोर्ट ने हरियाणा सरकार की याचिका को खारिज कर दिया. कोर्ट ने एक जांच कमेटी बनाकर मामले की जांच कराने का आदेश दिया है.

Advertisement
मृतक किसान शुभकरण सिंह (फाइल फोटो) मृतक किसान शुभकरण सिंह (फाइल फोटो)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने किसान शुभकरण सिंह की मौत की जांच के पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट  के आदेश पर रोक लगाने की हरियाणा राज्य की याचिका खारिज कर दी. सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार की तरफ से दी गई दलील को गलत करार दिया. इसके साथ ही जांच कमेटी द्वारा ही करवाने की बात कही.

सुप्रीम कोर्ट कहा कि पुलिस द्वारा इस्तेमाल किए गए बल के संबंध में कमेटी अपनी राय देगी. इसके आधार पर ही हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट  निर्णय लेगा. हरियाणा सरकार की पैरवी करते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि न्यायिक जांच कमेटी को सौंपे गए विषयों में से एक यह है कि क्या कम बल का इस्तेमाल किया जा सकता था?

Advertisement

यह भी पढ़ें: सिर्फ गर्मी ही नहीं अब हर मौसम में मिलेंगे आम, गुजरात के किसान ने विकसित की नई किस्म, जानें खासियत

इसका पुरजोर विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि इससे पुलिस का मनोबल गिरता है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कभी-कभी यह पुलिस बल के हाथ भी मजबूत करता है. दरअसल, 13 फरवरी से किसान एमएसपी की गारंटी कानून लाने की मांग को लेकर पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर टिके हुए हैं.

21 फरवरी को हुई थी किसान की मौत

21 फरवरी को खनौरी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन करते समय शुभकरण सिंह की जान चली गई थी. किसानों का आरोप है कि हरियाणा पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से शुभकरण की जान चली गई और परिवार ने हाई कोर्ट उच्च का दरवाजा खटखटाया था. इसके बाद हाइकोर्ट मामले में जांच के आदेश दे दिया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: PM ने किसानों को दी बड़ी सौगात, जारी की ज्यादा उपज देने वाली 61 फसलों की 109 किस्में

किसानों ने पुलिस पर लगाया था आरोप

किसानों का कहना है कि सरकार की कार्रवाई को देखते हुए किसान रुक गए थे लेकिन फिर भी पुलिस अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं रोकी गई थी. आरोपों के मुताबिक, किसान शुभकरण सिंह हरियाणा सीमा से महज पांच कदम की दूरी पर थे, तभी उनके सिर के पीछे गोली लगी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. करीब एक घंटे बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement