...जब याचिकाकर्ता ने योर ऑनर कहकर किया संबोधित तो CJI बोले, ‘पहले होमवर्क कीजिए तब आइए’

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने याचिकाकर्ता से कहा कि वो योर ऑनर कहकर संबोधित ना करें. हालांकि, बाद में तथ्यों की कमी के आधार पर याचिकाकर्ता का मामला सुना ही नहीं जा सका.

Advertisement
सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने की टिप्पणी (PTI) सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने की टिप्पणी (PTI)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST
  • सुप्रीम कोर्ट में बीते दिन पैदा हुई अजीब स्थिति
  • लॉ स्टूडेंट की याचिका पर CJI की टिप्पणी

सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को कुछ ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई, जब चीफ जस्टिस एस.ए. बोबडे को कहना पड़ा कि सुप्रीम कोर्ट के जज को Your Honour कहकर संबोधित ना करें.

दरअसल, एक लॉ स्टूडेंट की याचिका पर मंगलवार को सर्वोच्च अदालत में सुनवाई हुई. लेकिन जैसे ही मामला सुना जाना शुरू हुआ तभी बात फंस गई. 

याचिका दाखिल करने वाले लॉ स्टूडेंट श्रीकांत प्रसाद ने अपनी बात कहनी शुरू की, तो उन्होंने चीफ जस्टिस को योर ऑनर कहकर संबोधित किया. इसी पर तुरंत टिप्पणी करते हुए CJI ने कहा कि आपने यहां पेश होने से पहले होमवर्क नहीं किया है, आप शुरुआत में ही बेंच को गलत तरीके से संबोधित कर रहे हैं.

चीफ जस्टिस ने कहा कि जब आप योर ऑनर कह रहे हैं तो आपके दिमाग में या तो अमेरिका की कोर्ट है या कोई मजिस्ट्रेट कोर्ट. हम इन दोनों में से कोई भी नहीं हैं.

जिसके बाद लॉ स्टूडेंट की ओर से कहा गया कि वह आपको माई लॉर्ड कह सकते हैं, लेकिन जस्टिस बोबडे ने कहा कि याचिका के अलावा कुछ और सुनने में हमारी दिलचस्पी नहीं है. 

हालांकि, जब याचिका की सुनवाई शुरू हुई तो अदालत ने कहा कि इस याचिका में सही तरीके से तथ्य नहीं रखे गए हैं, ना ही तर्क और आधार हैं. अब अदालत ने याचिकाकर्ता से कहा है कि वो अपना होमवर्क बेहतर करें और दो हफ्ते के बाद फिर से आएं.

गौरतलब है कि सर्वोच्च अदालत में कई बार ऐसे मौके आए हैं, जब CJI ने किसी याचिकाकर्ता को योर ऑनर कहने को लेकर टोका है. इसके अलावा कई बार माई लॉर्ड को लेकर भी आपत्ति जाहिर की गई है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement