राहुल गांधी ने अमेरिका दौरे के दौरान सिखों को लेकर बयान दिया. लेकिन भारत में इस पर विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी ने उनके इस बयान को देशविरोधी करार दिया है.
बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी अपने चिर परिचित अंदाज में नेता प्रतिपक्ष हैं और चित्र-विचित्र अंदाज में भारत विरोधी बयान दे रहे हैं. परंतु इस बार जो हुआ है, वो अपने आप में बहुत गंभीर और पूरे देश के लिए विचारणीय है. वे भारत के इतिहास के पहले नेता प्रतिपक्ष बने हैं, जिन्होंने किसी घोषित भारत विरोधी सांसद के साथ मुलाकात कर अपने मधुर मनोभावों की अभिव्यक्ति की है. अमेरिकी सांसद इल्हा उमर जो भारत विरोधी वकत्वयों और स्टैंड के लिए विख्यात/कुख्यात हैं, जिनके विषय में एक सर्वविदित सत्य है कि पाकिस्तान सरकार के द्वारा ले जाए गए उन चुनिंदा अमेरिकी सांसदों में से एक थी, जिन्हें पाक अधिकृत कश्मीर में ले जाकर पाकिस्तान की सरकार की तरफ से विजिट कराया गया था. ये अनेक मौकों पर ऐसे बयान दे चुकी हैं, जो सीधे मुस्लिम ब्रदरहुड और आईएसआई के लिए प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सहानुभूति दर्शाते हैं.
त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी जी भारत के इतिहास के पहले नेता प्रतिपक्ष बन चुके हैं, जिनका नाम पाकिस्तान ने एक समय में संयुक्त राष्ट्र में भारत विरोधी अपने वक्तव्य में प्रयोग किया था. आज राहुल गांधी को भारत विरोधी मित्रों की सूची में एक और उपलब्धि हासिल हुई है. जब पन्नू ने उनकी तारीफ की है. यानी पाकिस्तान से लेकर पन्नू तक तक उनकी तारीफों के पुल गढ़ रहे हैं. लेकिन इनमें एक नया नाम भी हैं, जिनका नाम हैं मुशफिकुल फज्ल. ये वो पत्रकार हैं जिन्होंने व्हाइट हाउस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता से अरविंद केजरीवाल के अरेस्ट के बारे में सवाल किया था.
उन्होंने कहा कि राहुल ने अमेरिकी दौरे पर ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया है, जो सही नहीं है. राहुल गांधी बच्चों की तरह व्यवहार कर रहे हैं लेकिन वह खतरनाक हैं. भारत विरोधी तत्वों को जो पसंद हैं, राहुल उन्हीं के अनुसार काम कर रहे हैं. राहुल गांधी चीन के बारे में बात करते हैं और कहते हैं कि चीन और भारत की तुलना नहीं की जा सकती. राहुल गांधी का चीन प्रेम अब सबके सामने है. मुझे लगता है कि कांग्रेस ने चीन के साथ जो डील साइन की है. उसी के अनुसार अब राहुल चीन के इशारों पर नाच रहे हैं.
राहुल ने की थी इल्हान उमर से मुलाकात
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका दौरे के दौरान अमेरिकी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी. इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिन पर विवाद हुआ. इन तस्वीरों में राहुल गांधी के साथ भारत विरोधी इल्हान उमर नजर आ रही हैं.
aajtak.in