NEET-JEE विवाद: सुब्रमण्यम स्वामी बोले- कोर्ट क्यों जा रहे मुख्यमंत्री, उनके पास ताकत नहीं क्या

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया कि जब 11 राज्यों के मुख्यमंत्री नीट और जेईई परीक्षा कराए जाने का विरोध कर रहे हैं, तो फिर कोर्ट जाने की क्या जरूरत है. क्या मुख्यमंत्रियों के पास कोई ताकत नहीं. 

Advertisement
 बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (फाइल फोटो) बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST
  • NEET और JEE परीक्षा को टालने की है मांग
  • विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट जाने का लिया है फैसला
  • क्या मुख्यमंत्रियों के पास कोई ताकत नहीं: स्वामी

कोरोना काल में NEET-JEE की परीक्षा कराने को लेकर सरकार के फैसले का विरोध हो रहा है. विपक्ष तो इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट भी जाने को तैयार है. विपक्षी दल जिनमें 10 से 11 राज्यों के सीएम शामिल हैं, उनका मानना है कि छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए अभी ये परीक्षाएं नहीं होनी चाहिए. गैर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के कोर्ट जाने पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने निशाना साधा है. 

Advertisement

उन्होंने ट्वीट किया कि जब 11 राज्यों के मुख्यमंत्री नीट और जेईई परीक्षा कराए जाने का विरोध कर रहे हैं, तो फिर कोर्ट जाने की क्या जरूरत है. क्या मुख्यमंत्रियों के पास कोई ताकत नहीं. उधर, सूत्रों के मुताबिक, पंजाब के अटॉर्नी जनरल अतुल नंदा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी कर रहे हैं. आने वाले एक या दो दिन में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जा सकती है. 

ये भी पढ़ें- NEET-JEE परीक्षा के खिलाफ सोनिया की अगुवाई में गोलबंद हुए गैर BJP शासित राज्य, SC जाएंगे

बता दें कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को NEET और JEE परीक्षा को लेकर 7 गैर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई, जिसमें फैसला लिया गया कि वे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के दौर में वे NEET और JEE परीक्षा कराने के केंद्र के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे. गौरतलब है कि NEET की परीक्षा 13 सितंबर को प्रस्तावित है. जबकि JEE की परीक्षा 1 से 6 सितंबर को होने वाली है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के चिट्ठी विवाद पर बोली शिवसेना- राहुल गांधी के नेतृत्व को खत्म करने की साजिश

सोनिया गांधी की बैठक में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश सिंह बघेल, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, पुडुचेरी के सीएम नारायणसामी, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिस्सा लिया. ये सभी राज्य कोरोना काल में NEET और JEE की परीक्षा टालने की मांग कर रहे हैं. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर NEET और JEE की प्रस्तावित परीक्षा रद्द करने की मांग की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement