'हमारा इवेंट तो कल ही खत्म हो गया था, आज के कार्यक्रम की जानकारी नहीं...', बेंगलुरु भगदड़ पर बोले IPL चेयरमैन अरुण धूमल

आजतक से बातचीत में IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा कि, निश्चित तौर पर बहुत दुखद घटना है. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मैं पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करता हूं.  इसमें बीसीसीआई और IPL का कोई रोल नहीं था. BCCI और आईपीएल के लिए तो यह इवेंट कल ही ग्राउंड में खत्म हो गया था. जो उसका जश्न वहां स्टेडियम में होना था, वो हो गया था.

Advertisement
IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने भगदड़ की घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने भगदड़ की घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की शानदार जीत का जश्न बुधवार को दुखद हादसे में बदल गया. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाली RCB के जश्न से पहले भगदड़ मच गई और इस घटना में स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ के बीच 11 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना को लेकर IPL चेयरमैन अरुण कुमार ने कहा कि  ये आयोजन किसने किया था, क्या परमिशन ली गई थी, हमें इसकी कोई जानकारी नहीं थी. वहीं, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस हादसे को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है.

Advertisement

आजतक से बातचीत में IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा कि, निश्चित तौर पर बहुत दुखद घटना है. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मैं पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करता हूं.  इसमें बीसीसीआई और IPL का कोई रोल नहीं था. BCCI और आईपीएल के लिए तो यह इवेंट कल ही ग्राउंड में खत्म हो गया था. जो उसका जश्न वहां स्टेडियम में होना था, वो हो गया था.

ये आयोजन किसने किया, हमें जानकारी नहीं थी?
ये आयोजन किसने किया था, क्या परमिशन ली गई थी, क्या इवेंट था, हमें इसका कोई अंदाजा ही नहीं था, ये तो वहां पर जो लोग हैं वहीं बता सकते हैं. हमें कोई जानकारी ही नहीं है और न ही खबर थी. अभी तो सारे ऑफिशियल घर जा रहे थे. खिलाड़ी वापस जा रहे थे, कुछ खिलाड़ियों को तो इंग्लैंड जाना है, तो ये कब हुआ, कैसे हुआ हमें नहीं पता था, लेकिन निश्चित तौर पर बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है.

Advertisement

वहीं, अरुण धूमल ने यह भी बताया कहा कि, 'आरसीबी के ऑर्गनाइजर्स से मैंने बात की, उन्होंने कहा कि उनको भी बाहर की घटना की जानकारी नहीं थी. कोई भी इतना असंवेदनशील नहीं हो सकता है, जैसे ही उन्हें जानकारी मिली तो उन्होंने निश्चित किया कि जल्द ही इसे खत्म किया जाए.'

यह सबकुछ अचानक हुआः राजीव शुक्ला
आजतक से बात करते हुए बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस हादसे को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया. उन्होंने कहा कि हम बेहद दुखी हैं. हमने नहीं सोचा था कि एक लीग मैच के परिणाम से ऐसा हादसा हो सकता है. उन्होंने कहा कि, यह सब कुछ अचानक हुआ. इतनी भीड़ उमड़ पड़ेगी, ये किसी को अंदाजा नहीं था. बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने पीड़ित परिवारों के लिए संवेदना जाहिर की और सहानुभूति जताते हुए कहा कि उनकी मदद के लिए बात की जा रही है. उन्होंने कहा कि, कर्नाटक सरकार से मदद के लिए बात हुई है. 

इतने लोग जमा होंगे, नहीं था अंदाजा
अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि, इस तरह से इतने सारे लोग जमा होंगे ये किसी को अंदाजा नहीं था. घटना दुखदायी ही नहीं बल्कि चिंताजनक है. पहले से इस आयोजन को लेकर तैयारी होती, दो दिन का नोटिस होता तो शायद सही बंदोबस्त किए जा सकते थे.

Advertisement

हालांकि अब इसको कोई राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए, साथ ही इसको स्टेटवाइज भी नहीं देखना चाहिए. इसमें सबको जुटकर मदद करनी चाहिए. क्या हुआ, कैसे हुआ और इतनी बड़ी दुर्घटना कैसे हो गई, अभी हम घटना की जानकारी ले रहे हैं.

राजीव शुक्ला ने कहा कि,  सबसे पहले घटना की पूरी जानकारी सामने आनी चाहिए कि क्या हुआ, कैसे हुआ. अभी हम घटना के सभी विवरण ले रहे हैं. हम आरसीबी के आयोजकों से बात करेंगे, पता करेंगे कि क्या हुआ, क्या कमी रही, और क्या होना चाहिए था.

अचानक बेकाबू हुई भीड़
यह हादसा तब हुआ जब हजारों की भीड़ RCB के 18 साल बाद IPL ट्रॉफी जीतने का जश्न मनाने के लिए स्टेडियम में जाने के लिए उमड़ी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर और अंदर अचानक भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. कई लोग कुचल गए और दर्जनों घायल हो गए. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement