दिल्ली से मुंबई जाने वाले स्पाइसजेट की फ्लाइट में सफर कर रहे एक यात्री पर एयरहोस्टेस और एक महिला यात्री की आपत्तिजनक तस्वीरें खींचने का आरोप है. आरोप है कि विमान की पहली कतार में बैठे आरोपी ने कैबिन क्रू के सदस्य और एक महिला यात्री की तस्वीरें खींची. स्पाइसजेट ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बाद में यात्री ने अपने फोन से तस्वीरें डिलीट कर दी और माफी मांग ली.
एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि दो अगस्त को स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या एसजी157 की पहली कतार में एक यात्री बैठा था. यह विमान दिल्ली से मुंबई जा रहा था. इस दौरान यात्री ने कैबिन क्रू की तस्वीरें खींची. जब क्रू मेंबर्स ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने अपने फोन से तस्वीरें डिलीट कर दीं और इसके लिए माफी मांगी. यात्री ने माफीनामा भी लिखा है.
दिल्ली महिला आयोग का कड़ा संज्ञान
दिल्ली महिला आयोग ने इस घटना पर स्वतः संज्ञान लिया और सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई शुरू की. आयोग ने कहा कि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री महिला फ्लाइट अटेंडेंट और महिला सहयात्री की तस्वीरें खींचने की कोशिश कर रहा है. जब उसका मोबाइल फोन चेक किया गया तो उसके फोन से विमान में सवार महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें मिली.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि फ्लाइट में सेक्सुअल हैरेसमेंट की शिकायतें बढ़ रही हैं. यह अस्वीकार्य है. इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई. मामले की पूर्ण जांच की जानी चाहिए और दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए. डीजीसीए की विमानों में सेक्सुअल हैरेसमेंट के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी होनी चाहिए.
दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में दिल्ली पुलिस, आईजीआई एयरपोर्ट और डीजीसीए को नोटिस जारी किए हैं. आयोग ने आरोपी की गिरफ्तारी के साथ-साथ एफआईआर का ब्योरा मांगा है.
पंकज जैन