श्रीनगर-लेह हाईवे पर बर्फ की सुरंग बनाने पर काम कर रहे हैं थ्री इडियट्स के असली 'रेंचो'

वांगचुक ने शुक्रवार को जोजिला टॉप का जायजा भी लिया था. उन्होंने कहा कि टनल बनने से पांच सौ टन कार्बन डाई आक्साइड और करोड़ों रुपये की  हर साल बचत होगी. उन्होंने कहा कि यह काफी चुनौती भरा है. आसपास की सड़क पर बर्फीले तूफान और हिमस्खलन का खतरा बना रहेगा.

Advertisement
 सोनम वांगचुक बर्फ की सुरंग बनाने की तैयारी में जुटे हैं. (फाइल फोटो) सोनम वांगचुक बर्फ की सुरंग बनाने की तैयारी में जुटे हैं. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST
  • जोजिला टॉप का लिया जायजा
  • बर्फ की सुरंग बनाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे वांगचुक
  • हाल ही में आर्मी के लिए बनाया था सोलर टेंट

फिल्म '3-Idiots' के रियल लाइफ रैंचो सोनम वांगचुक ने बर्फ की सुरंग बनाने की तैयारी में हैं. वह श्रीनगर-लेह हाईवे पर बर्फ की सुरंग बनाने की परियोजना पर काम कर रहे हैं. सोनम ने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दी है. उनका कहना है कि जोजिला सुरंग के बन जाने पर लोगों को काफी राहत होगी.

Advertisement

वांगचुक ने शुक्रवार को जोजिला टॉप का जायजा भी लिया था. उन्होंने कहा कि टनल बनने से पांच सौ टन कार्बन डाई आक्साइड और करोड़ों रुपये की  हर साल बचत होगी. उन्होंने कहा कि यह काफी चुनौती भरा है. आसपास की सड़क पर बर्फीले तूफान और हिमस्खलन का खतरा बना रहेगा.

हाल ही में सोनम ने सेना के जवानों के लिए एक सोलर हिटेड मिलिट्री टेंट भी बनाया है. सेना के जवान इसका इस्तेमाल सियाचिन और गलवान घाटी जैसी ठंडी जगहों पर कर सकेंगे. वांगचुक ने पर्यावरण के अनुकूल कई आविष्कार किए हैं. उन्होंने बताया था कि इस टेंट से  पर्यावरण पर बुरा असर नहीं होगा साथ ही इससे पैसों की बचत के साथ-साथ जवानों को सुरक्षा भी मिलेगी. यह टेंट उत्सर्जन मुक्त है.

उन्होंने बताया कि यह टेंट दिन में सोलर एनर्जी स्टोर करेगा और रात को जवानों के सोने के समय टेंट गर्म रहेगा. इसमें जीवाश्म ईंधन का कोई इस्तेमाल नहीं होगा. इसलिए यह पैसे के साथ-साथ प्रदूषण पर भी लगाम लगाता है. उन्होंने बताया कि ये Military tent माइनस ज़ीरो तापमान में  सेना के जवानों को राहत देगा. बाहर -14°C डिग्री टेम्परेचर होने पर भी भीतर ये टेंट 15°C तक टेम्परेचर मेंटेन कर सकता है. इस मिलिट्री टेंट का भार सिर्फ 30 किलोग्राम है और एक समय में इसमें 10 जवान रह सकते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement