Smriti Irani Instagram Viral Post: केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. जो अब वायरल हो गया है.
इस पोस्ट पर अनुपम खेर से लेकर तमाम सेलिब्रिटी ने कमेंट किया है. स्मृति ईरानी ने इस पोस्ट के बारे में लिखा है कि ये पोस्ट उनकी मां ने भेजा है. उनके इस पोस्ट पर कई मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं. आखिर इस पोस्ट में क्या लिखा है, पहले आपको वो बता देते हैं.
स्मृति ईरानी ने जो पोस्ट शेयर है, उसमें लिखा है-'जब मैं बच्ची थी, वे मुझे मनोवैज्ञानिक के पास नहीं ले जाती थीं. बल्कि एक थप्पड़ से ही मेरे चक्र खोल दिया करती थी. मेरे सारे कर्म स्थिर हो जाते थे और मेरा प्रभामंडल भी साफ हो जाता था.'
स्मृति ईरानी ने इस पोस्ट के साथ कमेंट में लिखा है, 'मेरी मां ने इसे मेरे साथ शेयर किया है. और किसी की माताजी ने ऐसे प्रभामंडल/ आभामंडल (Aura) साफ किया हो , वे कृप्या अपना हाथ उठाएं. मां लव यू.
उनके इस पोस्ट पर राजेश कालरा नाम के यूजर ने लिखा कि पंजाबियों को छित्तर (थप्पड़) पड़ते थे. वहीं अभिनेता निकितिन धीर ( Nikitin dheer) ने भी कमेंट किया, उन्होंने लिखा कि छित्तर ज्यादातर मुद्दों का इलाज होता था. अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पोस्ट पर कमेंट किया, अनुपम ने लिखा कि मेरी माताजी भी ऐसी ही करतीं थी.
mahashay1 नाम के यूजर ने लिखा कि मेरी मां भी ऐसी ही धुलाई किया करतीं थी. Shivangi.rai.1671 नाम की इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा मेरा चक्र बाटा की चप्पल से ठीक हुआ था. इस कमेंट पर भी स्मृति ईरानी ने जवाब दिया और कहा बाटा चप्पल का मेरा चक्र सुधारने में भी हाथ था.
स्मृति ईरानी के इस पोस्ट को 24 घंटे के अंदर 38 हजार से ज्यादा यूजर लाइक कर चुके हैं. वहीं 2 हजार से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं.
aajtak.in