सिंघु बॉर्डर पर बवाल, किसानों और स्थानीय लोगों के बीच पत्थरबाजी

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को किसान प्रदर्शनकारियों और स्थानीय प्रदर्शनकारियों के बीच बवाल हुआ. दोनों गुटों के बीच पत्थरबाजी हुई और एक दूसरे पर हमला किया गया.

Advertisement
सिंघु बॉर्डर के पास जबरदस्त बवाल सिंघु बॉर्डर के पास जबरदस्त बवाल

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST
  • दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर जबरदस्त बवाल
  • किसानों और प्रदर्शनकारियों में भिड़ंत
  • बवाल के बीच पत्थरबाजी और लाठीचार्ज

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन में एक बार फिर संघर्ष हुआ है. दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को किसान प्रदर्शनकारियों और स्थानीय प्रदर्शनकारियों के बीच बवाल हुआ. दोनों गुटों के बीच पत्थरबाजी हुई और एक दूसरे पर हमला किया गया.

स्थानीय प्रदर्शनकारी शुक्रवार सुबह से ही किसान आंदोलनकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और हाईवे खाली करने की मांग की गई.

Advertisement

दोनों गुटों में जारी संघर्ष और पत्थरबाजी के दौरान पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया और प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की. हालांकि, इस बवाल के बीच कई लोगों और पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है. 

इसी बवाल के बीच SHO अलीपुर पर एक प्रदर्शनकारी ने तलवार से हमला किया. पुलिस ने हमला करने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. यहां पर कुछ देर के लिए पत्थरबाजी रुकी, लेकिन दोपहर करीब ढाई बजे एक बार फिर प्रदर्शनकारियों ने एक-दूसरे की तरफ पत्थर फेकें.

देखें: आजतक LIVE TV

स्थानीय लोग कर रहे हैं हाईवे खाली करने की मांग
शुक्रवार सुबह ही दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर बड़ी संख्या में लोग किसान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्रदर्शन करने आए थे. यहां पर 'तिरंगे का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान' के नारे लगाए गए और तुरंत हाइवे खाली करने की मांग की गई.

Advertisement

गौरतलब है कि कल यानी गुरुवार को भी स्थानीय लोगों ने सिंघु बॉर्डर पर धरने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. इन लोगों ने खुद को हिंदू सेना का बताया था और कहा था कि लाल किले पर तिरंगे का जो अपमान हुआ है वो इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.

हालांकि कल पुलिस ने इनको वहां से खदेड़ दिया था. उसके बाद गाजीपुर में भी स्थानीय लोग किसानों के धरने के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे थे. हालांकि मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने उन्हें किसानों तक नहीं पहुंचने दिया था.

आपको बता दें कि गुरुवार को गाजीपुर बॉर्डर पर भी तनावपूर्ण स्थिति बन गई थी. गाजीपुर बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिसफोर्स पहुंची थी और प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की गई. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement