पश्चिम बंगाल में बीजेपी का दामन छोड़ने वाले नेताओं की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली हार के बाद कई नेता पार्टी से नाता तोड़ चुके हैं. मार्च में शामिल हुईं बंगाली अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने भी अब बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. अभिनेत्री ने एक मार्च को कैलाश विजयवर्गीय और दिलीप घोष की उपस्थिति में बीजेपी का दामन थामा था.
श्राबंती चटर्जी ने ट्वीट किया कि मैं बीजेपी से खुद को अलग कर रही हूं. श्राबंती ने आरोप लगाया कि बीजेपी बंगाल के प्रति ईमानदार नहीं है. पार्टी छोड़ने की घोषणा के साथ ही श्राबंती ने सोशल मीडिया पर बीजेपी से जुड़ी सभी तस्वीरें और पोस्ट हटा दिए हैं. ऐसे में श्राबंती के टीएमसी ज्वॉइन करने की अटकलें भी तेज हो रही हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने श्राबंती के पार्टी छोड़ने पर कहा "टॉलीवुड में बीजेपी से जुड़े लोगों को काम नहीं मिलता, इसीलिए श्राबंती ने पार्टी छोड़ी है". बता दें कि श्राबंती चटर्जी ने बीजेपी के टिकट पर बेहाला पश्चिम से विधानसभा का चुनाव लड़ा था. हालांकि वह सीट नहीं निकाल पाईं थीं.
दरअसल, दो दिन पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विजयदशमी के दिन गेट टुगेदर किया था. इसमें उन्होंने श्राबंती को आने के लिए निमंत्रण भेजा था. हालांकि श्राबंती कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं. तभी से उनके टीएमसी से जुड़ने की चर्चा शुरू हो गई है. वहीं बीजेपी नेता शमिक भट्टाचार्य ने कहा "श्राबंती अपनी इच्छा से बीजेपी में आई थीं और अपनी इच्छा से गई हैं. इससे पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा".
अनुपम मिश्रा