Quomodocunquize: शशि थरूर का एक और 'वर्ड वार', रेल मंत्रालय को घेरा, जानिए क्या है इसका मतलब

कांग्रेस नेता शशि थरूर को अंग्रेजी के कठिन शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए जाना जाता है. थरूर ने Quomodocunquize का इस्तेमाल कर वरिष्ठ नागरिकों के लिए बंद चल रही रियायत को लेकर रेल मंत्रालय को घेरा है.

Advertisement
शशि थरूर (फाइल फोटोः इंडिया टुडे) शशि थरूर (फाइल फोटोः इंडिया टुडे)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST
  • शशि थरूर ने अपने ट्वीट में रेल मंत्रालय को किया टैग
  • खुद ही बताया Quomodocunquize का अर्थ भी

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली रियायत बंद रखने के लिए भारतीय रेलवे पर निशाना साधा है. शशि थरूर ने रेलवे को टैग करते हुए एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया, जिसका उच्चारण मुश्किल है. ये शब्द शायद ही किसी ने सुना हो. शशि थरूर की ओर से रविवार के दिन रेलवे को टैग कर किए गए ट्वीट में जिस शब्द का इस्तेमाल किया गया, वह शब्द है- Quomodocunquize.

Advertisement

शशि थरूर ने खुद ही इसका अर्थ भी बताया है. उसी ट्वीट में शशि थरूर ने ये भी बताया है कि Quomodocunquize का अर्थ होता है हर संभव तरीके से पैसे बनाना. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा, "अस्पष्ट शब्द विभागः क्या भारतीय रेलवे को Quomodocunquize करना चाहिए?." उन्होंने इस ट्वीट में रेल मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को भी टैग किया है.

कांग्रेस नेता ने अपने इस ट्वीट में 'SeniorCitizensConcession' हैशटैग का इस्तेमाल किया है.  गौरतलब है कि ट्रेन में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली रियायत मार्च 2020 से ही बंद चल रही है. वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली रियायत सरकार ने कोरोना महामारी के बाद लॉकडाउन के दौरान सस्पेंड कर दी थी.

ये भी पढ़ें- रेल पटरियों के बीच क्यों बिछे रहते हैं नुकीले पत्थर? जानिए असल वजह

Advertisement

लॉकडाउन के बाद जब रेलवे की यात्री सेवाएं सामान्य हो गईं, इस रियायत को फिर से शुरू करने की मांग भी उठने लगी.  अधिकारियों ने पिछले दिनों ये भी संकेत दिए थे कि इसे अब फिर से शुरू नहीं किया जाएगा. अब इसी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने रेल मंत्रालय को टैग करते हुए ट्वीट कर रेलवे पर हमला बोला है.

बता दें कि ये कोई पहला अवसर नहीं है जब शशि थरूर ने किसी कम उपयोग किए जाने वाले शब्द का इस्तेमाल किया हो. शशि थरूर को उनकी मजबूत अंग्रेजी और कठिन शब्दों के इस्तेमाल के लिए भी जाना जाता है. शशि थरूर पहले भी ट्वीट में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते रहे हैं, जिन्होंने लोगों को डिक्शनरी खोलने के लिए मजबूर कर दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement