The Kerala Story पर अब शशि थरूर भड़के, कहा- ये हमारे केरल की कहानी नहीं

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने 'द केरला स्टोरी' के टीजर पर आपत्ति जताई है. उन्होंने फिल्म के एक पोस्टर को ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'ये शायद आपके केरल की स्टोरी हो सकती है, हमारे केरल की नहीं. वहीं इससे पहले सीएम पी. विजयन भी टीजर का विरोध जता चुके हैं.

Advertisement
शशि थरूर ने जताई है ट्वीट में आपत्ति (फाइल फोट) शशि थरूर ने जताई है ट्वीट में आपत्ति (फाइल फोट)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:27 AM IST

शालिनी उन्नीकृष्णन... केरल की एक लड़की जो घर से आंखों में सपने लेकर निकलती है कि नर्स बनेगी और लोगों की सेवा करेगी. लेकिन ट्रेनिंग के दौरान कब हिजाब, मजहब, जिहाद उसकी जिंदगी का हिस्सा बन गए पता ही नहीं चला. वह खुद भी शालिनी नहीं रही, फातिमा बना दी गई. इस तरह ISIS की चंगुल में पूरी तरह फंसी एक लड़की का मिशन सेवा से हटकर आतंक बन गया. यही स्टोरी लाइन है 5 मई को रिलीज होने वाली फिल्म ' द केरला स्टोरी' की, जिसके टीजर ने अभी देशभर में एक नए विवाद की नींव रख दी है. 

Advertisement

शशि थरूर ने किया ट्वीट
द केरला स्टोरी दावा करती है कि केरल से 32000 हिंदू और ईसाई लड़कियों का जबरन धर्म बदला गया और उन्हें ISIS में शामिल होने के लिए देश से बाहर भेज दिया गया. फिल्म के इसी तथ्य और कथ्य को लेकर विवाद सबसे अधिक बढ़ रहा है. इसे लेकर कांग्रेस समेत अन्य दल भी आरोप लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि ये फिल्म सिर्फ एक एजेंडा है और इसके जरिए सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. वहीं रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ट्वीट करके कहा है कि 'It may be 'your' Kerala story. It is not 'our' Kerala story. थरूर ने कहा कि हो सकता है कि यह आपके केरल की स्टोरी हो, यह हमारे केरल की स्टोरी नहीं है..

Advertisement

सीएम विजयन भी जता चुके हैं विरोध
शशि थरूर से पहले भी कई अन्य नेता भी फिल्म के टीजर का विरोध कर चुके हैं. 5 मई 2023 को रिलीज हो रही फिल्म को सुदीप्तो सेन ने बनाया है. विपुल अमृतलाल शाह इसके प्रोड्यूसर और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं. रविवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने 'द केरला स्टोरी' के निर्माताओं पर टिप्पणी की है. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि लव जिहाद जैसे मुद्दों को अदालतों, जांच एजेंसियों और यहां तक कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी खारिज कर दिया है. विजयन ने कहा कि पहली नज़र में इस फिल्म का ट्रेलर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण पैदा करने और राज्य के खिलाफ नफरत फैलाने के कथित उद्देश्य से 'जानबूझकर निर्मित' लगता है. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद, दुनिया के सामने राज्य को अपमानित करने के लिए फिल्म के मुख्य आधार के रूप में केरल को दिखाया गया है. 
 
कांग्रेस और CPI (M) के निशाने पर भी आ चुकी है फिल्म
सीएम विजयन ने कहा कि 'इस तरह की प्रचार फिल्मों और उनमें दिखाए गए मुसलमानों के प्रति नफरत को केरल में राजनीतिक लाभ हासिल करने के संघ परिवार के प्रयासों के संदर्भ में देखा जाना चाहिए. उन्होंने संघ परिवार पर केरल में धार्मिक सद्भाव को नष्ट करने की कोशिश करने और 'सांप्रदायिकता के जहरीले बीज बोने' का भी आरोप लगाया. कुछ दिन पहले, केरल में सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) और विपक्षी कांग्रेस दोनों ने विवादास्पद आने वाली इस फिल्म पर निशाना साधा था और कहा कि जहर उगलने के लाइसेंस के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं मिली है और फिल्म राज्य के सांप्रदायिक सद्भाव को नष्ट करने का एक प्रयास है.'

Advertisement

फिल्म के टीजर पर FIR के निर्देश
केरल के डीजीपी ने तिरुवनंतपुरम शहर के पुलिस आयुक्त को फिल्म 'द केरल स्टोरी' के टीजर पर FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है. FIR दर्ज करने का आदेश सीएम को भेजी गई शिकायत के बाद दिया गया है. हाई टेक क्राइम इंक्वायरी सेल ने मामले की प्रारंभिक जांच की और इसकी रिपोर्ट डीजीपी को भेजी है. जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के एक पत्रकार ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को 'द केरल स्टोरी' फिल्म का टीजर देखने के बाद पत्र लिखा था. पत्रकार ने केरल सरकार से फिल्म के निर्देशक को बुलाने और टीजर की सच्चाई की जांच करने की रिक्वेस्ट की थी, जिसमें दावा किया कि केरल की 32,000 लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन किया गया, जो बाद में आतंकवादी ग्रुप ISIS में शामिल हो गईं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement