सुरक्षाबलों का बड़ा अलर्ट, 26 जनवरी से पहले जम्मू कश्मीर में हो सकती है आतंकी घुसपैठ

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ महीने से POK के खुईरेत्त (Khuiretta) ट्रेनिंग और वहां नज़दीक बने लॉन्च पैड पर लश्कर और जैश के आतंकियों को पाकिस्तानी खुफ़िया एजेंसी ISI और आर्मी मैप रीडिंग/मैट्रिक्स हथियार और एक्सप्लोसिव चलाने और उसको असेम्बल करने की ट्रेनिंग दे रहा है.

Advertisement
आतंकियों की घुसपैठ कराने की फ़िराक में पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI आतंकियों की घुसपैठ कराने की फ़िराक में पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST
  • खुईरेत्त ट्रेनिंग कैम्प में लश्कर और जैश के आतंकियों को सवा महीने की ट्रेनिंग दी गई
  • पाकिस्तान ने 30 से 35 लॉन्च पैड को सक्रिय

सुरक्षा बलों ने एलओसी (LOC) और इंटरनेशनल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है. आशंका है कि 26 जनवरी से पहले, जम्मू कश्मीर में आतंकी घुसपैठ हो सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ महीने से POK के खुईरेत्त (Khuiretta) ट्रेनिंग और वहां नज़दीक बने लॉन्च पैड पर लश्कर और जैश के आतंकियों को पाकिस्तानी खुफ़िया एजेंसी ISI और आर्मी मैप रीडिंग/मैट्रिक्स हथियार और एक्सप्लोसिव चलाने और उसको असेम्बल करने की ट्रेनिंग दे रहा है. सूत्रों के मुताबिक इन ट्रेन्ड आतंकियों को सीमापार से भारी संख्या में घुसपैठ कराया जा सकता है. यही वजह है कि बॉर्डर पर आर्मी, बीएसएफ की चौकसी बढ़ा दी गई है.

Advertisement

ऐसे ट्रेन्ड हुए LeT और JeM के आतंकी 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, खुईरेत्त ट्रेनिंग कैम्प में लश्कर और जैश के आतंकियों को सवा महीने की ट्रेनिंग दी गई है. ये ट्रेनिंग इन आतंकियों को तीन हिस्सो में देने की ख़बर सुरक्षा एजेंसियों के पास मौजूद है. पहले हिस्से की ट्रेनिंग 1- दौर- ए- ख़ास /एडवांस कॉम्बैट कोर्स, दूसरे हिस्से की आतंकी ट्रेनिंग 2- दौरा-अल- राद-एडवांस आर्म्ड ट्रेनिंग कोर्स और 3. रिफ्रेशर ट्रेनिंग प्रोग्राम जिसमे ऑनलाइन IED असेम्बल करने की तकनीक, इन आतंकियों को बताई गई है. 

इन हथियारों की भी ट्रेनिंग दी गई 

खुफ़िया सूत्रों के मुताबिक AK- 47, PIKA, LMG, रॉकेट लॉन्चर, UBGL और हैंड ग्रेनेड चलाने की ट्रेनिंग भी POK में खुईरेत्त कैम्प में ट्रेन्ड आतंकियों को दी गई है. LeT के आतंकियों को यहां पर जंगल सर्वाइवल, बर्फ में चलने, गोरिल्ला युद्ध, कॉम्युनिकेशन, इंटरनेट और GPS मैप की ट्रेनिंग दी गई है. यही नहीं, POK खुईरेत्त के इस कैम्प में आतंकियों को तलवारबाजी, तैराकी और घुड़सवारी की ट्रेनिंग भी देने की खबर है.

Advertisement

खुफ़िया सूत्रों के मुताबिक 30 से 35 लॉन्च पैड सक्रिय

आजतक के पास मौजूद खुफ़िया रिपोर्ट के मुताबिक, पाक आर्मी ने आतंकियों की घुसपैठ के लिए मछल सेक्टर, गुरेज़ सेक्टर, तंगधार सेक्टर, केरन सेक्टर और उरी सेक्टर के सामने, लाइन ऑफ कंट्रोल के उस पार 30 से 35 लॉन्च पैड को सक्रिय कर दिया है. इन लॉन्च पैड पर लश्कर जैश, हिज्बुल मुजाहिदीन, अल बदर के आतंकवादियों को इकट्ठा किया गया है. जिसमें आतंकी संगठनों के आधा दर्जन से ज़्यादा ग्रुप मछल सेक्टर के ठीक सामने आतंकी लॉन्चिंग पैड पर मौजूद हैं. वहीं गुरेज़ सेक्टर के ठीक सामने लॉन्च पैड सोनार, लोसार और शेर खान टॉप पर मौजूद हैं. यहां भी आतंकियों की मौजूदगी का पता चला है. सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि केरन सेक्टर के सामने लश्कर और हिज्बुल मुजाहिदीन के सबसे ज़्यादा आतंकी मौजूद हैं, जो घुसपैठ करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. पाकिस्तान के एसएसजी कमांडो इनको घुसपैठ करने में मदद कर रहे हैं.

BSF ने बॉर्डर पर 20 दिनों का अलर्ट जारी किया

सुरक्षा में किसी भी तरीके की चूक न हो, इसलिए BSF ने 26 जनवरी और नए साल तक के लिए बॉर्डर पर चौकस रहने का अलर्ट सभी सेक्टर को जारी कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, BSF ने जम्मू कश्मीर,पंजाब, राजस्थान, गुजरात के बॉर्डर के लिए अलर्ट दिया है. यह किसी भी तरीके के आतंकी हमले से निपटने का अलर्ट है. साथ ही, 4.ICP( इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट) अटारी बॉर्डर, हुसैनीवाला बॉर्डर और करतारपुर कॉरिडोर पर बीएसफ़ ने अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाई है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement