1 वोट से जीती बहू, बनी सरपंच... पंचायत चुनाव में मतदान करने अमेरिका से आए ससुर

Gram Panchayat Elections: महिला की जीत का श्रेय उनके ससुर को दिया जा रहा है, जो खास तौर पर अमेरिका से अपने पैतृक गांव वोट डालने आए थे.

Advertisement
श्रीवेधा को कुल 189 वोट मिले.(Photo:ITG) श्रीवेधा को कुल 189 वोट मिले.(Photo:ITG)

अब्दुल बशीर

  • निर्मल,
  • 15 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

तेलंगाना के निर्मल जिले में एक रोचक मामला सामने आया है. यहां एक गांव में सरपंच पद की उम्मीदवार ने सिर्फ एक वोट के अंतर से जीत हासिल की, जिससे चुनावों में हर एक वोट का महत्व पता चलता है.

जिले की लोकेश्वरम मंडल स्थित ग्राम पंचायत बागापुर की यहां बात हो रही है. मुत्याला श्रीवेधा इस गांव की सरपंच बनी हैं. ​​पंचायत चुनाव का नतीजा तब चर्चा में आया जब पता चला कि उनके ससुर मुत्याला इंद्रकरण रेड्डी खास तौर पर उनके पक्ष में वोट डालने के लिए अमेरिका से अपने पैतृक गांव आए थे.

Advertisement

चुनाव अधिकारियों के अनुसार, 426 रजिस्टर्ड वोटरों में से 378 ने वोट डाले. श्रीवेधा को 189 वोट मिले, जबकि उनकी सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी हर्षस्वाथी को 188 वोट मिले. एक वोट अमान्य घोषित किया गया.

इस घटना ने वोटर की भागीदारी के महत्व पर चर्चा शुरू कर दी है, खासकर स्थानीय निकाय चुनावों में, जहां एक भी वोट नतीजे तय कर सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement