'औरंगजेब की कब्र मराठों के शौर्य का प्रतीक, आंदोलन का नाटक बंद करो', संजय राउत का बयान

Aurangzeb tomb row: शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि औरंगजेब की कब्र शौर्य का प्रतीक है और वीरता के प्रतीक को कभी नहीं तोड़ा जाना चाहिए. छत्रपति शिवाजी महाराज और मराठों ने औरंगजेब के खिलाफ एक महान युद्ध लड़ा था. उनकी कब्र भविष्य की पीढ़ियों के लिए इतिहास की याद दिलाती है. अगर कोई इतिहास को समझने को तैयार नहीं है, तो वह खुद इतिहास का दुश्मन है.

Advertisement
औरंगजेब की कब्र के विवाद पर संजय राउत का बयान. औरंगजेब की कब्र के विवाद पर संजय राउत का बयान.

aajtak.in

  • मुंबई ,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर औरंगजेब की कब्र को लेकर चल रहे विवाद और हिंदू संगठनों के आंदोलन पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि आंदोलन की कोई जरूरत नहीं है और यह महज एक राजनीतिक नाटक है.

सोमवार को मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद संजय राउत ने कहा, "आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती है. वह एक महापुरुष हैं, जिन्हें न सिर्फ महाराष्ट्र या देश, बल्कि पूरे विश्व में सम्मान दिया जाता है. वे एक योद्धा थे, जो कभी किसी के सामने नहीं झुके. गद्दारों और बेईमानों को उन्होंने कभी नहीं बख्शा. यह महाराष्ट्र और देश का प्रेरणादायक इतिहास है. उनकी लड़ाई औरंगजेब और अन्य मुगल शासकों से स्वराज के लिए हुई. महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र है, और मैं मानता हूं कि यह मराठों के शौर्य का स्मारक है. आने वाली पीढ़ियों को पता चलना चाहिए कि शिवाजी महाराज और मराठों ने किस तरह आक्रामक दुश्मनों से लड़ाई लड़ी, लेकिन वे मराठों पर हावी नहीं हो सके. यह इतिहास है और इसे ऐसा ही रहना चाहिए."

Advertisement

'नए-नए हिंदुत्ववादी इतिहास नहीं समझते'
राउत ने हिंदू संगठनों पर निशाना साधते हुए कहा, "कुछ लोग अभी नए-नए हिंदुत्ववादी बने हैं,  उन्हें इतिहास का क्या पता? कोई उनमें चाबी भर देता है और वे आंदोलन शुरू कर देते हैं. महंगाई पर बोलो, किसानों की आत्महत्याओं पर बोलो, उन मुद्दों पर आंदोलन करो. लेकिन इस तरह के आंदोलन की क्या जरूरत है? सरकार किसकी है? केंद्र में मोदी जी की और महाराष्ट्र में आरएसएस की सरकार है. आप आंदोलन क्यों कर रहे हैं? ऊपर से एक बार निकलो और कब्र हटा दो, किसने रोका है? मोदी जी को किसी ने रोका तो नहीं. यह आंदोलन का नाटक बंद करो, लोगों को बाहर बहुत तकलीफ हो रही है."

नितिन गडकरी के बयान का स्वागत
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हालिया बयान की तारीफ करते हुए संजय राउत ने कहा, "मैं गडकरी साहब के बयान का स्वागत करता हूं. उन्होंने राष्ट्रहित की बात कही है. भारतीय जनता पार्टी की पूरी सरकार में एकमात्र नेता हैं जो इस तरह की बात करने की हिम्मत रखते हैं. गडकरी साहब की ऐसी बातों से ही देश आगे बढ़ेगा."

Advertisement

PM मोदी के पॉडकास्ट पर तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया पॉडकास्ट में पाकिस्तान पर हमले को लेकर राउत ने तंज कसा. उन्होंने कहा, "पॉडकास्ट के जरिए मोदी जी ने पाकिस्तान पर हमला किया है. चीन पर हमला करो. प्रधानमंत्री हमेशा कमजोर कड़ी पर हमला करते हैं. अभी पाकिस्तान पर हमले हो रहे हैं, लेकिन चीन पर क्यों नहीं बोलते? ट्रंप ने आपका और देश का अपमान किया, उन पर हमला करो. पाकिस्तान तो खत्म हो गया है."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement