सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में लगातार नए खुलासे सामने आ रहे हैं. इस कड़ी में मुंबई क्राइम ब्रांच मामले के एक आरोपी सागर पाल के भाई सोनू पाल से भी पूछताछ कर रही है. दरअसल, पुलिस की जांच में यह पता चला है कि गोली बाइक पर पीछे बैठे हमलावर सागर पाल ने चलाई थी. जबकि विक्की गुप्ता बाइक चला रहा था. बाइक चलाते समय विक्की लॉरेंस गैंग के संपर्क में भी बना हुआ था. इसके अलावा सामने आया है कि आरोपी इंटरनेट कॉलिंग के जरिए संपर्क करते थे.
हरियाणा में भी काम करता है सागर पाल
जानकारी के मुताबिक, आरोपी शूटर सागर पाल के भाई सोनू पाल से मुंबई क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है. सोनू पाल हरियाणा में भी काम करता था और लगातार अपने भाई सागर पाल से फोन पर संपर्क में था. वहीं, इस मामले में सामने आया है कि, आरोपी इंटरनेट कॉलिंग के जरिए आपस में संपर्क करते थे.
इंटरनेट कॉलिंग के लिए थे संपर्क में
वहीं, सलमान खान के बांद्रा स्थित घर पर फायरिंग के मामले में हरियाणा से एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. इस बीच, मुंबई क्राइम ब्रांच ने कुख्यात गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की कथित साजिश के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए नई दिल्ली, बिहार, गुजरात और राजस्थान में चार टीमें भेजी हैं. बिश्नोई कथित तौर पर गिरफ्तार शार्पशूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता से इंटरनेट कॉलिंग के जरिए सीधे संपर्क में था.
हथियार सप्लायर को खोज रही है पुलिस
सागर पाल और विक्की गुप्ता को इस काम के लिए पहले ही 1 लाख रुपये दिए जा चुके थे और 3 लाख रुपये काम पूरा होने के बाद मिलने वाले थे. बिश्नोई के निर्देश पर दोनों ने 14 अप्रैल को सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलियां चलाईं. बिश्नोई से बात करने के लिए जब उन्होंने अपने फोन चालू किए तो वे पुलिस की रडार पर आ गए. पुलिस के मुताबिक 13 अप्रैल की रात को फायरिंग से कुछ घंटे पहले बंदूकें सप्लाई की गई थीं. घटना के बाद उस हथियाक को फेंक दिया. हथियारों के सप्लायर की तलाश जारी है. क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि हमले की जिम्मेदारी लेने वाला अनमोल बिश्नोई फिलहाल विदेश में है और सह-आरोपी है. पुलिस उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करेगी.
दीपेश त्रिपाठी