फुल स्पीड में दौड़ रही थी बस, तभी हुई जोरदार टक्कर, Video देखकर सहम गए लोग

तमिलनाडु के सेलम जिले में दो बसों की जोरदार टक्कर में 30 लोग घायल हो गए. टक्कर का वीडियो बस के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर सहित सभी यात्री घायल. हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर सहित सभी यात्री घायल.

प्रमोद माधव

  • सेलम,
  • 18 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST
  • बस में 30 लोग थे सवार, सभी घायल
  • पूरी घटना CCTV में हुई कैद

तमिलनाडु के सेलम से रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बस ने दूसरी में जोरदार टक्कर मारी. बताया जा रहा है कि एडापड़ी से बस 30 यात्रियों को लेकर जा रही थी. तभी अचानक से सामने से आ रही दूसरी बस से उसकी टक्कर हो गई जो कि तिरुचेंगोडे से आ रही थी.

Advertisement

घटना मंगलवार की है. पूरी घटना बस के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बस आराम से अपने गंतव्य की ओर जा रही है. तभी अचानक से एक बस सामने से आकर उससे टकरा जाती है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ड्राइवर अपनी सीट से उछलकर बगल में जा गिरता है.

बताया जा रहा है कि हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर सहित सभी यात्री घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. सीसीटीवी का ये वीडियो जिसने भी देखा वह हैरान रह गया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हुआ है.

जानकारी के अनुसार, बस के सामने गलत लेन में आने के कारण दूसरी बस से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार कई लोग विंड स्क्रीन पर आकर गिर गए. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बस ड्राइवर अपनी लेन में आराम से गाड़ी चला रहा था, लेकिन सामने से दूसरी बस गलत लेन में आकर टक्कर मारती है. टक्कर के बाद बस का ड्राइवर, कंडक्टर और एक अन्य यात्री बस की विंड शीट से टकराते हैं, जिससे शीशा टूट जाता है और ड्राइवर के सिर में घुस जाता है.

Advertisement

 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement