उज्जैन के महाकाल मंदिर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं का हंगामा, बैरिकेडिंग तोड़कर घुसे अंदर

तेजस्वी सूर्या के महाकाल मंदिर में आगमन पर कार्यकर्ताओं को गर्भ गृह में जाने से रोके जाने पर जमकर हंगामा हुआ. भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग को तोड़ दिया और सुरक्षाकर्मियों से भी उन्होंने धक्का-मुक्की की.

Advertisement
महाकाल मंदिर में हंगामा महाकाल मंदिर में हंगामा

संदीप कुलश्रेष्ठ

  • उज्जैन,
  • 10 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST

मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन के दौरान कुछ लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर प्रवेश करने की कोशिश की जिसके बाद वहां बवाल हो गया. दरअसल बुधवार की सुबह भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे थे. 

तेजस्वी सूर्या के आगमन पर बड़ी संख्या में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी महाकाल मंदिर पहुंच गए, जहां मंदिर के प्रोटोकॉल के अनुसार तेजस्वी सूर्या को तो बाबा महाकाल के दर्शन हेतु गर्भग्रह में प्रवेश दे दिया. उनके साथ आए कार्यकर्ताओं को रोका गया तो वो भी गर्भगृह में जाने की कोशिश करने लगे. 

Advertisement

जब मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो इन कार्यकर्ताओं ने मनमानी करते हुए स्टील की रेलिंग कूदकर नंदी हॉल में प्रवेश करने की कोशिश की.

इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कुछ अन्य कार्यकर्ता गर्भगृह में चले गए और जो बाहर रह गए थे, उन्होंने मंदिर की बैरिकेडिंग तोड़कर नंदी हॉल में घुसने का प्रयास किया. 

इसके कारण वहां अफरातफरी का माहौल बन गया, जिस पर सुरक्षागार्ड के साथ कार्यकर्ताओं द्वारा धक्का-मुक्की और अभद्रता की गई. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

जिस वक़्त ये घटना हुई उस समय सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. अंदर घुसने को लेकर हुए विवाद में वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

नंदी हॉल में कुछ सुरक्षाकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को रोका तो उनके साथ भी धक्का मुक्की की गई. इस दौरान वहां ड्यूटी कर रहे मंदिर के कर्मचारी यह विवाद देखते रहे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement