दिल्ली से पटना क्यों नहीं लौट रहे हैं लालू प्रसाद यादव? RJD सुप्रीमो ने दिया ये जवाब

वर्चुअल माध्यम से पटना में आरजेडी के उत्तर बिहार के कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर के दौरान लालू ने अपने संबोधन में कहा कि देश के गृह राज्य मंत्री के बेटे ने कितने लोगों को रौंद डाला. इस घटना की हम लोग निंदा करते हैं.

Advertisement
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो) आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)

रोहित कुमार सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST
  • लखीमपुर हिंसा मामले में लालू ने दिया बयान
  • बिहार में कानून व्यवस्था पर भी बोले लालू

लखीमपुर खीरी घटना पर लालू प्रसाद का बयान समने आया है. वर्चुअल माध्यम से पटना में आरजेडी के उत्तर बिहार के कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर के दौरान लालू ने अपने संबोधन में कहा कि देश के गृह राज्य मंत्री के बेटे ने कितने लोगों को रौंद डाला. इस घटना की हम लोग निंदा करते हैं. वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता में कमी पर भी अपनी बात कही है.  उन्होंने कहा कि बीजेपी दंगा फसाद करवा कर सत्ता में आती है. कांग्रेस सहित देश के अन्य विपक्षी पार्टियां, हम लोग बीजेपी के खिलाफ इकट्ठा नहीं हो पाते हैं. हम लोग विकल्प बनाने पर चर्चा करते हैं मगर कोई ना कोई खोट उसमें सामने आ जाती है जिसकी वजह से बीजेपी सत्ता में बैठी है.

Advertisement

लालू ने कहा कि किसी के भी नाम पर अगर आज विपक्ष के लोग इकट्ठा हो जाएं तो बीजेपी का सफाया तय है. इसके अलावा लालू ने जातीय जनगणना पर भी अपना बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना नहीं होने की वजह से समाज के अंतिम पायदान पर बैठा इंसान पीछे छूटता जा रहा है. लालू यहां कानून व्यवस्था पर अपने विचार रखने से नहीं चूके. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. रोज मर्डर हो रहा है. कब किसकी जान चली जाए, डबल इंजन सरकार में कोई नहीं जानता है.

लालू को दिल्ली में बनाकर रखा गया बंधक, तेज प्रताप का तेजस्वी पर इशारों-इशारों में हमला
 

विशेष राज्य के दर्जे की बात पर लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार कहते थे... जो विशेष राज्य का दर्जा देगा वह उसके साथ जाएंगे. बीजेपी ने विशेष राज्य का दर्जा दिया नहीं तो फिर वहां क्यों चले गए. लालू ने पार्टी कार्यकर्ताओं से जेल को लेकर भी बयान में कहा कि वह जेल जाने से नहीं डरे. आज लोग जेल जाने से और सत्याग्रह करने से डरते हैं. मैं पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वह हरा गमछा और हरा टोपी पहने ताकि यह आरजेडी की पहचान हो जाए.

Advertisement

वहीं आरजेडी सुप्रीमो ने पटना नहीं लौटने की वजह पर भी बात की. उन्होंने कहा कि मैं डॉक्टर से हमेशा कहता हूं कि मैं बिहार वापस जाना चाहता हूं. डॉक्टर कहते हैं बिहार जाइएगा मगर पानी कम पीजिएगा. मुझे पानी पीने पर रोक लगा दी गयी है. दिन भर में मैं केवल 1 लीटर पानी पी सकता हूं. लेकिन पानी के बिना रहा नहीं जाता है. डॉक्टर की राय लेकर मैं बीच में बिहार आने की कोशिश करूंगा. मेरी सेहत में काफी सुधार हुआ है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement