Republic Day Live Streaming: राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड, यहां देखें लाइव

Live Streaming of 72 Republic Day 2021 Parade: गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर राजपथ पर आयोजित परेड में देश के विभिन्न राज्यों की झांकियां निकलती हैं. परेड (Parade) का शानदार नजारा आकर्षण का केंद्र होता है. 

Advertisement
72nd Republic Day 2021 Parade Live Streaming: गणतंत्र दिवस की परेड 72nd Republic Day 2021 Parade Live Streaming: गणतंत्र दिवस की परेड

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST
  • दिल्ली में राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन
  • गणतंत्र दिवस की परेड में देश के विभिन्न राज्यों की झांकियां
  • घर बैठकर देखें गणतंत्र दिवस परेड का आकर्षक नज़ारा

भारत में आज (26 जनवरी 2021) 72वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक मौके पर हर साल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राजपथ पर परेड (Parade) के भव्य समारोह का आयोजन होता है. जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं. 

हालांकि, इस बार कोरोना महामारी के कारण परेड देखने के नियमों और लोगों के शामिल होने की संख्या में बदलाव किए गए हैं. गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर राजपथ पर आयोजित परेड में देश के विभिन्न राज्यों की झांकियां निकलती हैं. परेड का शानदार नजारा आकर्षण का केंद्र होता है. 

Advertisement

कोरोना महामारी के चलते इस साल गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) समारोह में सिर्फ 25 हज़ार लोगों को ही शामिल होने की इजाजत है. जबकि बीते वर्षों में एक लाख से अधिक लोग राजपथ पर गणतंत्र दिवस का जश्न देखने पहुंचते रहे हैं. राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में सिर्फ उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी, जिनके पास टिकट या इनविटेशन कार्ड होगा. 

ऐसे में अगर आप भी 26 जनवरी को राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस (Republic Day Parade 2021) की आकर्षक परेड को लाइव देखना चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कि लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं. राष्ट्रीय टीवी चैनल दूरदर्शन के अलावा आजतक LIVE TV  पर भी गणतंत्र दिवस समारोह का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है. इसके अलावा, आजतक के यूट्यूब चैनल पर भी लाइव प्रोग्राम देख सकते हैं. वहीं आजतक की वेबसाइट पर गणतंत्र दिवस से संबंधिक कई खबरें भी पढ़ी जा सकती हैं.

Advertisement


बता दें कि राजपथ पर निकलने वाली झांकियां और परेड देशवासियों के दिल को देशभक्ति की भावना से भर देती हैं. इस बार राफेल लड़ाकू विमान पहली बार परेड में शामिल होगा तो वहीं, भारत की पहली महिला फाइटर पायलट भावना कंठ परेड में हिस्सा लेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement