अफगानिस्तान के सुरक्षा मसले पर 10 नवंबर को 8 देशों की अहम कॉन्फ्रेंस होने जा रही है. इसकी अध्यक्षता भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल करेंगे. वहीं, पाकिस्तान ने कॉन्फ्रेंस में शामिल होने से इनकार कर दिया है. इस बैठक में भाग लेने वाले सभी NSA प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे.
इस कॉन्फ्रेंस में रूस और ईरान समेत सभी मध्य एशियाई देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शामिल होंगे. अजीत डोभाल की अलग-अलग देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी होगी.
इस कॉन्फ्रेंस में तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में बढ़े आतंकवाद, उग्रवाद, नशीली दवाओं के उत्पादन और तस्करी जैसे मुद्दों के अलावा सुरक्षा सबंधी चुनौतियों पर चर्चा होगी.
इस तरह की दो बैठकें सितंबर 2018 और दिसंबर 2019 में ईरान में पहले ही हो चुकी हैं. तीसरी बैठक कोरोना महामारी के कारण भारत में नहीं हो सकी थी. इस बैठक ईरान, रूस, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, ताजिकिस्तान और किर्गिस्तान शामिल हैं. चीन ने शेड्यूलिंग समस्या के कारण इस बैठक में भाग लेने में असमर्थता जाहिर की है.
गीता मोहन