श्रीलंका के लिए IRCTC लाया 'द रामायण सागा' टूर पैकेज, जानिए किराया और शेड्यूल डिटेल्स

रामायण से जुड़े हुए स्थानों का भ्रमण कराने के लिए IRCTC ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से श्रीलंका के लिए शानदार हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया है. IRCTC के लखनऊ ऑफिस द्वारा लखनऊ से श्रीलंका के लिए 07 दिन और 06 रात टूर पैकेज लॉन्च किया गया है. ये टूर पैकेज 09 मार्च 2024 से 15 मार्च 2024 तक के लिए संचालित किया जाएगा.

Advertisement
IRCTC Tour Package IRCTC Tour Package

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 05 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

एक तरफ जहां अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री राम के बाल रूप की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.  वहीं दूसरी तरफ रामायण से जुड़े हुए स्थानो का भ्रमण कराने के लिए आईआरसीटीसी ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से श्रीलंका के लिए शानदार हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया है.

आईआरसीटीसी ने इस पैकेज का नाम 'द रामायण सागा' टूर पैकेज रखा है. आईआरसीटीसी के लखनऊ ऑफिस द्वारा लखनऊ से श्रीलंका के लिए 07 दिन और 06 रात टूर पैकेज लॉन्च किया गया है. ये टूर पैकेज दिनांक 09 मार्च 2024 से 15 मार्च 2024 तक के लिए संचालित किया जाएगा. 

इन स्थानों का कराया जाएगा भ्रमण
'द रामायण सागा' नाम से संचालित किए जाने वाले इस टूर पैकेज में कोलम्बो में मुनेश्वरम मंदिर, मनावरी राम मंदिर और कैण्डी में स्पाइस गार्डन, रम्बोडा वाटर फॉल, टी गार्डन, न्यूआरा एलिया में सीता अम्मा मंदिर, अशोक वाटिका, ग्रेगरी लेक, दिवरूम्पोला मंदिर (सीता अग्नि परीक्षा स्थल), कोलम्बो, कैण्डी और न्यूआरा ऐलिया में स्थानीय भ्रमण आईआरसीटीसी द्वारा कराया जाएगा.

इस टूर पैकेज में पर्यटको के लिये लखनऊ से कोलम्बो और लखनऊ तक वापसी यात्रा की व्यवस्था की गई है. इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने-आने की हवाई यात्रा, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था, भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट,लंच और डिनर आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी. 

जानिए कितना होगा किराया
इस टूर पैकेज के लिए तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू.71000/- प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है. जबकि दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू- 72200/- प्रति व्यक्ति है.
वहीं एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू. 88800/- प्रति व्यक्ति है. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू.57300/- (बेड सहित) और मूल्य रू.54800/- (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है.

इस तरह से करें बुकिंग
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ  के आधार पर की जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि इस यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ और कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है.

इसके अलावा आप अधिक जानकारी और बुकिंग के लिये नीचे दिए गए मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है.
लखनऊ- 8287930922/8287930902
कानपुर-8287930930, 8287930927

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement