अरुणाचल से लद्दाख तक, चीन सीमा पर 43 पुलों का आज उद्घाटन करेंगे राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज 43 नए पुलों की शुरुआत करने जा रहे हैं. इनमें से आधे से अधिक पुलों का सीधा संबंध चीनी सीमा से है, जो मौजूदा हालात के हिसाब से काफी अहम साबित होंगे.

Advertisement
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (PTI) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST
  • सामरिक तौर पर आज भारत के लिए अहम दिन
  • सीमा पर बने 43 अहम पुलों का आज उद्घाटन

लद्दाख की सीमा पर पिछले पांच महीनों से चीन के साथ तनाव चल रहा है. ऐसे में भारत अपनी सीमाओं को मजबूत करने में जुटा है. इसी कड़ी में आज काफी अहम दिन है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीन से सटी सीमा पर कुल 43 अहम पुलों का उद्घाटन करेंगे. जो सेना, सुरक्षा की दृष्टि से काफी अहम हैं.

इन सभी पुलों का निर्माण सीमा सड़क संगठन (BRO) ने किया है. ये सभी पुल देश के अलग-अलग सात राज्यों में बने हैं, जिनका उद्घाटन रक्षा मंत्री कर रहे हैं.

•    जम्मू-कश्मीर – 10 पुल
•    लद्दाख – 7 पुल
•    हिमाचल प्रदेश – 2 पुल
•    पंजाब – 4 पुल
•    उत्तराखंड – 8 पुल 
•    अरुणाचल प्रदेश – 8 पुल
•    सिक्किम – 4
इतना ही नहीं गुरुवार को ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अरुणाचल प्रदेश के तवांग में निचिफू सुरंग की नींव भी रखेंगे. इसका निर्माण भी BRO करेगा, जिसकी मदद से सेना के लिए सीमा तक जाना आसान होगा. इन कुल 43 पुलों में से करीब 22 पुलों का सीधा संबंध चीन सीमा से है. और सेना की हलचल, वाहनों और हथियारों को ले जाने के लिहाज से इनकी महत्वता काफी अधिक है. 

आपको बता दें कि कुछ ही दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश को रोहतांग टनल समर्पित करने वाले हैं, जिसका सामरिक महत्व काफी अधिक है. चीन के साथ जब सीमा पर तनाव है और भारतीय सेना लद्दाख से लेकर अरुणाचल और उत्तराखंड, सिक्किम में सतर्क हैं ऐसे में इन पुलों के मिलने से सेना को काफी मदद पहुंचेगी. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement