Happy Raksha Bandhan 2025: राखी का त्योहार है, भाई-बहन का प्यार है...इन मैसेज से दें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

Happy Raksha Bandhan 2025: बहन-भाई के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार इस साल 9 अगस्त 2025 को मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है. वहीं, भाई अपनी बहन को सुरक्षा का वचन देने के साथ तोहफा भी देते हैं. रक्षाबंधन के खास मौके पर आप अपने भाई-बहन को खास मैसेज के जरिए शुभकामना संदेश भेजकर स्पेशल फील करवा सकते हैं. 

Advertisement
Raksha Bandhan Wishes in Hindi (Photo- AI Generated symbolic Image) Raksha Bandhan Wishes in Hindi (Photo- AI Generated symbolic Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST

Happy Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन सिर्फ एक धागा बांधने की परंपरा नहीं बल्कि भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करने वाला त्योहार है. ये एक-दूसरे के प्रति प्रेम और भरोसे का त्योहार है. इस साल बहन-भाई के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त 2025 को मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है. वहीं, भाई अपनी बहन को सुरक्षा का वचन देने के साथ तोहफा भी देते हैं. रक्षाबंधन के खास मौके पर आप अपने भाई-बहन को खास मैसेज के जरिए शुभकामना संदेश भेजकर स्पेशल फील करवा सकते हैं. 

Advertisement

- बहन चाहे सिर्फ प्यार-दुलार,                                         
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार!
रक्षाबंधन 2025 की शुभकामनाएं


- बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है,
Happy Raksha Bandhan 2025!


- थोड़ा सा प्यार, थोड़ी सी तकरार,
ऐसा ही होता भाई-बहन का त्योहार,
Happy Raksha Bandhan!


- बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,         
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता!
आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

 

- लड़ना-झगड़ना है इस रिश्ते की शान,
रूठना और मनाना है इस रिश्ते का मान,
भाई-बहन में बसती है एक दूजे की जान,
भाई करता है बहन के पूरे हर अरमान,
Happy Rakhi 2025!

Advertisement


- राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार,
Happy Raksha Bandhan!


- आया राखी का त्योहार,                                                        
छाई खुशियों की बहार,
रेशम की डोरी से बांधा एक बहन ने,
अपनी भाई की कलाई पर प्यार!
Happy Raksha Bandhan 2025!


- चंदन का टीका, रेशम का धागा,
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद, बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार!


- कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहनों के पवित्र प्यार की दुआ है राखी,
Happy Raksha Bandhan 2025!
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement