राज्यसभा चुनाव के लिए बीजू जनता दल ने ओडिशा से अपने 4 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने सस्मीत पात्रा को पार्टी ने दूसरी बार राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. पार्टी ने सुलता देव, मानस रंजन मंगराज, डॉ सस्मीत पात्रा और निरंजन बिसी को संसद का उच्च सदन भेजने का फैसला किया है.
बीजेडी के सांगठनिक सचिव प्रणब प्रकाश दास की ओर से जारी एक प्रेस नोट में कहा गया है कि बीजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन पटनायक ने चार नेताओं की उम्मीदवारी पर मुहर लगा दी है. बता दें कि बीजेडी दूसरी बार सस्मीत पात्रा को उच्च सदन भेज रही है जबकि तीन दूसरे नेता पहली बार संसद के उच्च सदन में बतौर सदस्य जा रहे हैं.
उम्मीदवारी की घोषणा होने के बाद सस्मीत पात्रा ने बीजेडी अध्यक्ष और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक को धन्यवाद देते हुए कहा है कि जो भरोसा नवीन पटनायक ने उनपर जताया है इसके लिए वे बेहद आभारी हैं और इस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि वे ओडिशा से जुड़े मुद्दे उच्च सदन में उठाते रहेंगे.
बता दें कि बीजेडी के तीन राज्यसभा सांसदों की सदस्यता 1 जुलाई को समाप्त हो रही है. ये सांसद हैं एन भास्कर राव, प्रसन्ना आचार्य और सस्मित पात्रा. जबकि एक सांसद सुभाष चंद्र सिंह ने मार्च 2022 में राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और वे कटक नगर निगम के मेयर बन गए थे.
इस बार राज्यसभा की कुल 57 सीटों के लिए चुनाव होने जा रहे हैं, जिसके लिए 10 जून को वोटिंग होगी. इसके लिए नतीजे उस दिन देर शाम तक आएंगे.
हिमांशु मिश्रा