नीचे से ग्राउंड सर्च, ऊपर से हेलीकॉप्टर-ड्रोन से निगरानी... राजौरी फॉरेस्ट में आतंकियों की तलाश के लिए बड़ा ऑपरेशन

राजौरी के थानामंडी में कल आतंकियों ने जवानों को ले जा रहे सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया था. इस हमले में 4 जवान शहीद हो गए, जबकि तीन घायल हो गए. सुरक्षा बल राजौरी के जंगलों में आतंकियों की तलाश कर रहे हैं.

Advertisement
सुरक्षा बल राजौरी के जंगलों में आतंकियों की तलाश में अभियान चला रहे हैं. (File Photo) सुरक्षा बल राजौरी के जंगलों में आतंकियों की तलाश में अभियान चला रहे हैं. (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

सुरक्षाकर्मी राजौरी जिले के डेरा की गली वन क्षेत्र में कल से ही तलाशी अभियान चला रहे हैं, जहां गुरुवार शाम हुए आतंकी हमले में सेना के चार जवान शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य घायल हो गए जिनका इलाज अर्मी बेस हॉस्पिटल में चल रहा है. भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने इलाके में आतंकियों की तलाश के लिए एक संयुक्त अभियान चलाया है.  

Advertisement

घने जंगलों में ग्राउंड सर्च के अलावा आसमान से हेलीकॉप्टर और ड्रोन के जरिए निगरानी हो रही है. राजौरी के थानामंडी में कल आतंकियों ने जवानों को ले जा रहे सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया था. सेना के एक अधिकारी ने बताया, '21 दिसंबर को दोपहर करीब 3.45 बजे, सेना के दो वाहन सैनिकों को लेकर ऑपरेशनल साइट की ओर जा रहे थे, जिस पर आतंकवादी ने गोलीबारी की. हमारे सैनिकों ने तुरंत गोलीबारी का जवाब दिया'.

ये सैनिक कल शाम से इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के संयुक्त अभियान को मजबूत करने जा रहे थे. यह ऑपरेशन 48 राष्ट्रीय राइफल्स की निगरानी वाले क्षेत्र में हो रहा है. राजौरी में डेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ पर जिस तरह सेना की गाड़ियों पर हमले को अंजाम दिया गया है, उससे प्रतीत होता है कि आतंकियों ने रेकी की थी. वे खुद पहाड़ी के ऊपर सुरक्षित हो गए और वहां से सेना के वाहनों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी.

Advertisement

जहां हमले को अंजाम दिया गया वहां अंधा मोड़ (Blind Curve) और ऊबड़-खाबड़ सड़क होने के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो जाती है. हमले में शहीद सेना के जवानों के हथियार गायब मिले. आशंका है कि आतंकी हथियार अपने साथ ले गए होंगे. घटनास्थल से सैनिकों के टूटे हुए हेलमेट और गोलियों से छलनी 2 वाहन बरामद हुए. पिछले महीने राजौरी जिले के बाजीमल वन क्षेत्र के धर्मसाल बेल्ट में ऐसे ही हमले में सेना के दो कैप्टन समेत पांच सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे. बाद में इस हमले का मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर क्वारी मुठभेड़ में मारा गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement