बीमार मां की सेवा के लिए नलिनी को मिला महीने भर का पैरोल, राजीव गांधी हत्याकांड की है दोषी

देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी आज पैरोल पर रिहा हो गई है. यह चौथी बार है जब 30 साल से अधिक जेल की सजा काट चुकी नलिनी पैरोल पर बाहर आई है.

Advertisement
Nalini Nalini

अक्षया नाथ

  • चन्नई,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST
  • नलिनी ने जेल में काटे 30 से ज्यादा साल
  • राजीव गांधी की हत्या की दोषी है नलिनी

देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी आज पैरोल पर रिहा हो गई है. यह चौथी बार है जब 30 साल से अधिक जेल की सजा काट चुकी नलिनी पैरोल पर बाहर आई है.

नलिनी को अपनी अस्वस्थ मां की देखभाल के लिए एक महीने की पैरोल दी गई है. नलिनी को इस शर्त पर पैरोल दी गई है कि वह काटपाडी नहीं छोड़ेंगी. उसे उस किराए के घर में रहने के लिए पैरोल दी गई है जिसमें नलिनी की मां पद्मा रह रही है. उसे पैरोल के दौरान किसी भी मीडिया या राजनेता से बातचीत नहीं करने के लिए कहा गया है.

Advertisement

उनको दी गई शर्तों में यह भी कहा गया है कि उसे 30 दिन की पैरोल के दौरान हर रोज सुबह और शाम काटपाडी पुलिस स्टेशन में आकर हस्ताक्षर करने होंगे.

फिलहाल उनके ठहरने की जगह के बाहर उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. घर की बैरिकेडिंग कर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम लगा दी गई है.

इस बीच, राजीव गांधी हत्याकांड का एक अन्य दोषी पेरारिवलन भी स्वास्थ्य उपचार के लिए पैरोल पर है. पेरारीवलन को अब पैरोल पर तीन एक्सटेंशन मिल चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement