दिल्ली से पटना जा रही राजधानी एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी, 31 मिनट खड़ी रही ट्रेन

दिल्ली–पटना तेजस राजधानी को बम से उड़ाने की धमकी ने रेल सुरक्षा तंत्र को अलर्ट पर ला दिया. अलीगढ़ में ट्रेन रोकी गई, बीडीएस से लेकर डॉग स्क्वाड तक ने जांच की. 31 मिनट बाद खतरा टला, लेकिन प्रीमियम ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर सवाल फिर खड़े हो गए.

Advertisement
राजधानी एक्सप्रेस उस वक्त अलीगढ़ पहुंची थी (फोटो- Screengrab) राजधानी एक्सप्रेस उस वक्त अलीगढ़ पहुंची थी (फोटो- Screengrab)

aajtak.in

  • अलीगढ़,
  • 18 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:27 AM IST

दिल्ली से पटना जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे हड़कंप मच गया. ट्रेन उस वक्त अलीगढ़ से गुजर रही थी. वहीं ट्रेन को रोका गया और जांच की गई. जांच में कुछ नहीं मिलने के बाद करीब 31 मिनट बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया गया.

अलीगढ़ आरपीएफ के कमांडिंग ऑफिसर गुलजार सिंह का इसपर बयान भी आया है. उन्होंने कहा, 'तेजस राजधानी ट्रेन दिल्ली से पटना जा रही थी. हमें दिल्ली कंट्रोल रूम से ट्रेन में बम की धमकी की सूचना मिली. सूचना मिलते ही हमारी पूरी बीडीएस (बम निरोधक दस्ता) टीम, स्थानीय पुलिस, एसएचओ, नागरिक अधिकारी, हमारे डॉग स्क्वाड, अग्निशमन अधिकारी और यहां के मंडल अधिकारियों ने ट्रेन की जांच की. कुछ भी नहीं मिला. ट्रेन को 31 मिनट के लिए रोका गया. अब ट्रेन को आगे जाने की अनुमति दे दी गई है.'

Advertisement

बता दें कि Tejas Rajdhani दरअसल Rajdhani Express का ही अपग्रेडेड वर्जन है. इसमें बेहतर इंटीरियर, आधुनिक LED डिस्प्ले और ऑटोमैटिक दरवाजे जैसी सुविधाएं हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement