दिल्ली से चेन्नई जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में लगी आग, मचा हड़कंप

दिल्ली से चेन्नई जा रही राजधानी एक्सप्रेस के पहियों में आग लगने से हड़कंप मच गया. हालांकि ट्रेन के लोको पायलट की सूझबूझ से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. मामूली मरम्मत के बाद ट्रेन को चेन्नई के लिए रवाना कर दिया गया.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद,
  • 09 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST

निजामुद्दीन-चेन्नई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया. ट्रेन जब आंध्र प्रदेश के कावली रेलवे स्टेशन पर पहुंची, उसी दौरान उसके पहियों में आग लग गई. हालांकि लोको पायलट की सतर्कता से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया और मामूली मरम्मत के बाद ट्रेन को चेन्नई के लिए रवाना कर दिया गया. 

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में राजधानी एक्सप्रेस में आग लग गई. ट्रेन के बी-5 बोगी के पहियों में आग लगने के बाद ट्रेन को कावली रेलवे स्टेशन पर रोकी गई. लोको पायलट की सतर्कता के बाद आग पर काबू पाया गया और फिर आधे घंटे की देरी के बाद निजामुद्दीन से चेन्नई जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस को रवाना किया गया. 

Advertisement

कोझिकोड में ट्रेन में युवक ने लगा दी थी आग

इससे पहले केरल के कोझिकोड में ट्रेन में आग की खबर आई थी. जहां एक सिरफिरे ने चलती हुई ट्रेन में दूसरे यात्रियों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर आग लगा दी. आग को देखकर चलती हुई ट्रेन से तीन लोगों ने छलांग लगा दी थी, इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया था कि अलप्पुझा-कन्नूर एग्जीक्यूटिव एक्सप्रेस में दो अप्रैल को घटना हुई थी. 

मेरठ के पास ट्रेन में लगी थी आग

इससे पहले बीते मार्च महीने में मेरठ के पास दौराला रेलवे स्टेशन पर सहारनपुर से दिल्ली जा रही एक ट्रेन के इंजन और दो डिब्बों में आग लग गई थी. राहत की बात ये रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ट्रेन में जब आग लगी तो सबसे पहले कोच को अलग किया गया. इस दौरान कुछ यात्री कोच को अलग करने के लिए ट्रेन को धक्का लगाते नजर आए. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement