...तो क्या दिल्ली के बाद महाराष्ट्र-राजस्थान में भी ओमिक्रॉन का Community Spread?

देश में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. तीसरी लहर के संकेत स्पष्ट दिख रहे हैं और राज्यों में रोज नए रिकॉर्ड कायम हो रहे हैं. अब इस बीच महाराष्ट्र और राजस्थान से चिंता में डालने वाली खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि इन दोनों राज्यों में ओमिक्रॉन वैरिएंट का कम्युनिटी स्प्रेड हो गया है.

Advertisement
ओमिक्रॉन का बढ़ता कहर ओमिक्रॉन का बढ़ता कहर

मिलन शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST
  • महाराष्ट्र-राजस्थान में ओमिक्रॉन का Community Spread
  • मामलों का कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी नहीं

देश में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. तीसरी लहर के संकेत स्पष्ट दिख रहे हैं और राज्यों में रोज नए रिकॉर्ड कायम हो रहे हैं. अब इस बीच महाराष्ट्र और राजस्थान से चिंता में डालने वाली खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि इन दोनों राज्यों में ओमिक्रॉन वैरिएंट का कम्युनिटी स्प्रेड हो गया है. अभी तक सरकार ने औपचारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन चर्चा शुरू हो चुकी है.

Advertisement

ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड

जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक सिर्फ दिल्ली ने ही औपचारिक तौर पर माना है कि वहां पर ओमिक्रॉन वैरिएंट का कम्युनिटी स्प्रेड हुआ है. कहा गया है कि अब जो मामले सामने आ रहे हैं उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. अब ऐसा ही पैटर्न महाराष्ट्र और राजस्थान में भी दिखने लगा है. जिस तेजी से ओमिक्रॉन ने अपने पैर पसारे हैं, उसे देखते हुए कम्युनिटी स्प्रेड की आशंका बढ़ गई है.

ये भी कहा गया है कि उदयपुर में जिस शख्स की ओमिक्रॉन की वजह से मौत हुई है, उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. उस मामले अभी तक कोई कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी नहीं हो पाई है. ऐसे में अब अटकलें लगने लगी हैं कि इस नए वैरिएंट ने खतरनाक रूप ले लिया है और इसका कई क्षेत्रों में कम्युनिटी स्प्रेड हो चुका है. 

Advertisement

महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित

राजस्थान के ओमिक्रॉन मीटर की बात करें तो अभी तक 70 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं, जयपुर और उदयपुर में स्थिति ज्यादा चिंताजनक बनी हुई है. वहीं महाराष्ट्र अभी सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है. वहां पर ओमिक्रॉन के 450 मामले सामने आ गए हैं. एक शख्स ने इस वैरिएंट की वजह से अपनी जान भी गंवा दी है. राजधानी दिल्ली में भी मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पाबंदियों का दौर जारी है, लेकिन स्पीड पर ब्रेक नहीं लग रहा है. कल दिल्ली में कोरोने के 1313 मामले सामने आ चुके हैं. संक्रमण दर भी एक फीसदी से ज्यादा पहुंच गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement