राजस्थान: 5 साल के बच्चे के गले में फंस गया था 5 का सिक्का, हड़ताल पर बैठे डॉक्टर्स ने ऑपरेशन कर निकाला

नागौर शहर के लोहारपुर के रहने वाले रेहान अली के पांच साल के बेटे नियामत अली घर पर खेल रहा था. घर में टेबल पर पांच रुपये का सिक्का पड़ा हुआ था. खेल-खेल में नियामत ने सिक्का उठाकर मुंह में रख लिया. सिक्का उसके गले में फंस गया. इस बीच परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल की ओर दौड़े. लेकिन डॉक्टर हड़ताल पर बैठे थे. 

Advertisement
ऑपरेशन के दौरान की तस्वीर ऑपरेशन के दौरान की तस्वीर

केशाराम गढ़वार

  • नागौर,
  • 03 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

राजस्थान में कई दिनों से डॉक्टर हड़ताल पर हैं. इस बीच नागौर के जेएलएन हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने पांच साल के मासूम बच्चे के गले में फंसे पांच रुपये सिक्के को ऑपरेशन से बाहर निकाल लिया. यह ऑपरेशन दूरबीन से किया गया.

नागौर शहर के लोहारपुर के रहने वाले रेहान अली के पांच साल के बेटे नियामत अली घर पर खेल रहा था. घर में टेबल पर पांच रुपये का सिक्का पड़ा हुआ था. खेल-खेल में नियामत ने सिक्का उठाकर मुंह में रख लिया. सिक्का उसके गले में फंस गया. इस बीच परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल की ओर दौड़े. लेकिन डॉक्टर हड़ताल पर बैठे थे. 

Advertisement

परिजन बच्चे को लेकर नागौर के जेएलएन हॉस्पिटल पहुंचे. इस बीच जेएलएन हॉस्पिटल के कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जेपी टाक, सुरेश जाखड़, मेहबूब अली ने मिलकर गले में फंसे पांच के सिक्के को दूरबीन के जरिए ऑपरेशन करके बाहर निकाल लिया. फिलहाल बच्चे की तबियत ठीक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement