रेलवे के 6 हजार से अधिक स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सुविधा, श्रीनगर समेत कश्मीर के सभी स्टेशन शामिल

Wi-Fi Network of Indian Railways:रेलमंत्री के अनुसार, भारतीय रेलवे डिजिटल इंडिया पहल में लगातार योगदान दे रहा है. पीयूष गोयल ने ट्वीट करके जानकारी दी कि कश्मीर के सभी 15 स्टेशनों पर अब वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध है

Advertisement
Indian Railways, Sri Nagar Railway Station (फाइल फोटो) Indian Railways, Sri Nagar Railway Station (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्टेशनों पर फ्री इंटरनेट (Free Internet) की सुविधा दे रहा है. रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) के मुताबिक देश भर के 6 हजार से अधिक रेलवे स्टेशनों तक फ्री वाई-फाई सुविधा पहुंच चुकी है. 

रेलमंत्री के अनुसार, भारतीय रेलवे डिजिटल इंडिया पहल में लगातार योगदान दे रहा है. भारत के विभिन्न हिस्सों को हाईस्पीड इंटरनेट और फ्री वाई-फाई सुविधा के साथ जोड़ता जा रहा है. 

Advertisement

पीयूष गोयल ने ट्वीट करके जानकारी दी कि कश्मीर के सभी 15 स्टेशनों पर अब वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध है. जिसमें बारामूला, पट्टन, मझोम, बडगाम, श्रीनगर, पंपोर, काकापोरा, अवंतीपुरा, पंजगाम, बिजबेहरा, अनंतनाग, सदुरा, काजीगुंड और बनिहाल शामिल हैं. ये स्टेशन कश्मीर के चार जिला मुख्यालयों श्रीनगर, बडगांव, बनिहाल और काजीगुंड में फैले हुए हैं.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि वाई-फाई लोगों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. विश्व वाई-फाई दिवस पर मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि श्रीनगर और कश्मीर घाटी के सभी रेलवे स्टेशन देश भर में 6021 स्टेशनों को जोड़ने वाले दुनिया के सबसे बड़े वाई फाई नेटवर्क में शामिल हो गए हैं.


 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement