आखिरी बार रेल हादसे में कब गई थी किसी यात्री की जान? रेल मंत्री ने संसद में दी जानकारी

रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा शुक्रवार को संसद में जानकारी दी गई है कि करीब 22 महीने से किसी भी व्यक्ति की मृत्य रेल हादसे में नहीं हुई है.

Advertisement
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दी जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दी जानकारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST
  • रेलवे को लेकर राहत भरी खबर
  • 22 महीने से किसी की हादसे में मौत नहीं

अगर आप रेल से सफर करते हैं तो आपके लिए एक राहत वाली खबर है. रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा शुक्रवार को संसद में जानकारी दी गई है कि करीब 22 महीने से किसी भी व्यक्ति की मृत्य रेल हादसे में नहीं हुई है.

केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा में बताया कि किसी रेल एक्सीडेंट में किसी यात्री की मौत आखिरी बार 22 मार्च, 2019 को हुई थी. यानी करीब पिछले 22 महीनों से किसी की भी मौत रेलवे के एक्सीडेंट में नहीं हुई है.

Advertisement

पीयूष गोयल ने राज्यसभा में बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जो नया रेलवे बोर्ड बनाया गया है, उसमें अब सेफ्टी के लिए भी डायरेक्टर जनरल की जगह बनाई गई है ताकि इस ओर फोकस हो सके.

गौरतलब है कि भारतीय रेलवे में एक्सीडेंट, पटरियों से ट्रेन उतरने के कारण कई हादसे होते आए हैं जिनमें लोगों की जान गई है. मोदी सरकार की ओर से लगातार कोशिश की गई है कि इन हादसों को कम किया जाए.

सरकार का दावा है कि मानवरहित फाटक हो, पटरियों का आधुनिकीकरण या फिर कोई अन्य मसला है. रेलवे को सुरक्षित करने की कोशिश की जा रही है. 

बता दें कि कोरोना काल में लंबे वक्त तक ट्रेन सर्विस बंद रही थी. हालांकि, लॉकडाउन हटने के बाद धीरे-धीरे कुछ रूट पर ट्रेनों को खोल दिया गया है. लेकिन अभी भी पूरी तरह से सामान्य तरीके से ट्रेन अभी नहीं चल रही हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement