दिल्ली में बस ड्राइवर-कंडक्टर से मिले राहुल गांधी, प्रियंका बोलीं- उनके 'मन की बात' सुनना जरूरी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली में डीटीसी की बस में सफर किया और ड्राइवरों, कंडक्टरों से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया. प्रियंका गांधी ने भी उनकी तस्वीरें शेयर कीं और कहा कि उनके "मन की बात" सुनना भी जरूरी है.

Advertisement
बस में सफर करते, लोगों से मिलते LOP राहुल गांधी बस में सफर करते, लोगों से मिलते LOP राहुल गांधी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:53 AM IST

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (DTC) की बस में एक स्पेशल यात्रा की. इस दौरान उन्होंने सरोजिनी नगर बस डिपो के पास बस ड्राइवरों, कंडक्टरों और मार्शलों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं पर बात की. एलओपी ने यह यात्रा उनकी परेशानियों और चुनौतियों को समझने की कोशिश की.

राहुल गांधी ने अपनी इस यात्रा के दौरान ली गई तस्वीरों को फेसबुक पर शेयर किया और अपनी बातचीत के बारे में बताया. उन्होंने कहा, "दिल्ली में ड्राइवर-कंडक्टर भाइयों और बस मार्शलों के साथ मीटिंग और चर्चा हुई और फिर डीटीसी बस में मजेदार सफर हुआ. दोस्तों से उनकी समस्याओं पर बातचीत हुई!"

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'बीजेपी सरकार में न्याय की उम्मीद करना भी गुनाह...', फर्रूखाबाद की घटना पर बोले राहुल गांधी

'मन की बात' सुनना जरूरी

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस मुलाकात की तस्वीरें अपने एक एक्स पोस्ट में शेयर कीं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लाखों नागरिक आर्थिक असुरक्षा का सामना कर रहे हैं और उनके "मन की बात" सुनने की जरूरत है. उन्होंने कहा, "जनता की सेवा में हजारों बसों वाले परिवहन निगम चलाने वाले ड्राइवर, कंडक्टर व मार्शल का घर कैसे चलता है?"

प्रियंका गांधी ने आगे कहा, "महंगाई, बच्चों की बढ़ती फीस, वेतन व पेंशन की टेंशन के बीच उनका जीवन कैसे चलता है? देश में करोड़ों ऐसी आवाजें हैं, जो भयावह आर्थिक असुरक्षा में जीने को मजबूर हैं. उनके मन की बात सुनना जरूरी है." कांग्रेस नेता लगातार आम लोगों से मिलते नजर आते हैं और अपनी मुलाकात की तस्वीरे वह सोशल मीडिया पर भी शेयर करते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बताइये न शादी कब करेंगे... जब कश्मीरी लड़की ने राहुल गांधी से सीधे पूछा ये सवाल, VIDEO

अमेरिका जाएंगे राहुल गांधी

विपक्ष के नेता अगले महीने अमेरिका भी जा रहे हैं. 8 सितंबर से उनकी एक सप्ताह की विदेश यात्रा शुरू होगी. इस दौरान वह भारतीय लोगों से मुलाकात करेंगे और टॉप यूनिवर्सिटीज में स्टूडेंट्स को संबोधित करेंगे. इनके अलावा कुछ अमेरिकी सांसदों से उनकी मुलाकात भी होगी. वह 8 सितंबर को शाम 4 बजे टेक्सास के इरविंग में भारतीय प्रवासी कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान राहुल गांधी वाशिंगटन डीसी, न्यू जर्सी और लॉस एंजिल्स जाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement