Advertisement

Rahul Gandhi Press Conference: 'कर्नाटक में 6018 नाम कटे, महाराष्ट्र में 6180 जुड़े, आवेदकों को पता तक नहीं...', राहुल ने किया वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े का दावा

aajtak.in | नई दिल्ली | 18 सितंबर 2025, 12:08 PM IST

Rahul Gandhi Press Conference: राहुल गांधी ने आज इंदिरा भवन, नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने 'वोट चोरी' से जुड़े नए सबूत पेश किए और नए आरोप लगाए. राहुल ने कहा कि यह 'हाइड्रोजन बम' नहीं है, हाइड्रोजन बम तो आने वाला है. उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त पर सीधा निशाना साधा.

राहुल गांधी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा कर सकते हैं. (Photo: ITG)

आज राहुल गांधी ने नई दिल्ली के इंदिरा भवन ऑडिटोरियम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. राहुल ने इस दौरान 'वोट चोरी' से जुड़े नए सबूत पेश किए और वोटर लिस्ट से नाम काटने के नए आरोप लगाए. उन्होंने पहले ही कह दिया कि यह 'हाइड्रोजन बम' नहीं है, हाइड्रोजन बम अभी आने वाला है. कुछ दिनों पहले अपनी 'वोटर अधिकार यात्रा' को खत्म करते हुए राहुल ने दावा किया था कि उनकी पार्टी 'वोट चोरी' के मुद्दे पर जल्द ही एक 'हाइड्रोजन बम' जैसा खुलासा करेगी.

उन्होंने तो यहां तक कहा था कि 'इस खुलासे के बाद प्रधानमंत्री मोदी देश को मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे'. 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान राहुल ने आरोप लगाया था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई, खासकर कर्नाटक के महादेवपुरा क्षेत्र में एक लाख से अधिक वोट कथित तौर पर 'चुराए' गए. उन्होंने इसे लोकतंत्र पर 'परमाणु बम' जैसा खतरा बताते हुए चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता और मतदाताओं के अधिकारों पर जोर दिया.

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़े सभी लाइव अपडेट्स आप यहां देख सकते हैं:

 

12:08 PM (2 महीने पहले)

'कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा और यूपी में भी ये हो रहा', वोट चोरी के आरोपों पर बोले राहुल गांधी

Posted by :- Yogesh

राहुल गांधी ने कहा, 'भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को उन लोगों की रक्षा करना बंद करना चाहिए जो भारतीय लोकतंत्र को बर्बाद कर रहे हैं. हमने यहां आपको 100% बुलेटप्रूफ सबूत दे दिए हैं. चुनाव आयोग को इन फोन नंबरों, इन OTPs का डेटा जारी करना होगा. राजुरा, महाराष्ट्र में 6,815 वोटर्स जोड़े गए. आलंद में हमने डिलीशन्स पकड़े, राजुरा में हमें एडिशन्स मिले, पर मूल बात एक ही है... यही सिस्टम यह सब कर रहा है. यह कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा, यूपी में भी हो रहा है, और हमारे पास इसके सबूत हैं.'

12:03 PM (2 महीने पहले)

'सिर्फ भारत के लोग ही लोकतंत्र को बचा सकते हैं', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल गांधी

Posted by :- Yogesh

राहुल ने कहा, 'चौंकाने वाली बात यह है कि यह पिछले 10-15 साल से चल रहा है. यह एक सिस्टम है, यह एक स्ट्रक्चर है. लोकतंत्र को हाइजैक कर लिया गया है. लोकतंत्र को सिर्फ भारत के लोग ही बचा सकते हैं, कोई और नहीं बचा सकता. राहुल गांधी यहां आकर कुछ कह सकते हैं और कह सकते हैं कि यह सच है, लेकिन लोकतंत्र को बचाना भारत के लोगों के हाथ में है.'

12:01 PM (2 महीने पहले)

'23 फरवरी को दर्ज की गई थी एफआईआर', बोले राहुल गांधी

Posted by :- Yogesh

राहुल गांधी ने कहा, 'एफआईआर 23 फरवरी को दर्ज की गई. कर्नाटक CID ने मार्च में लगभग तुरंत चुनाव आयोग को इन नंबरों और इन लेन-देन का पूरा विवरण मांगते हुए पत्र लिखा. अगस्त में चुनाव आयोग ने जवाब दिया, लेकिन किसी भी मांग को पूरा नहीं किया और हमें जानकारी नहीं दी. कर्नाटक CID को वह जानकारी नहीं दी गई जो उन्हें उनकी मंजिल तक ले जाती. 24 जनवरी को कर्नाटक CID ने चुनाव आयोग को फिर लिखा और कहा कि हमें पूरी जानकारी भेजें. कोई जवाब नहीं मिला. कर्नाटक CID ने 25 सितंबर तक कुल 18 रिमाइंडर पत्र भेजे. इस बीच, कर्नाटक के CEC ने दिल्ली में चुनाव आयोग को लिखा और कहा कि यह मामला है, कृपया यह जानकारी दें, और कर्नाटक CEC ने कई बार चुनाव आयोग से अनुरोध किया. यह बिल्कुल ठोस सबूत है कि ज्ञानेश कुमार उन लोगों की रक्षा कर रहे हैं जो यह कर रहे हैं. यह भी बिल्कुल ठोस सबूत है कि यह काम सेंट्रलाइज्ड तरीके से किया जा रहा है, बड़े पैमाने पर किया जा रहा है और इसमें बड़े संसाधनों का इस्तेमाल हो रहा है.'

11:55 AM (2 महीने पहले)

'हमें चुनाव आयोग के अंदर से मिल रही है मदद', बोले राहुल गांधी

Posted by :- Yogesh

राहुल गांधी ने कहा, 'हमें अब चुनाव आयोग के अंदर से मदद मिलनी शुरू हो गई है. मैं स्पष्ट कर दूं कि हमें अब चुनाव आयोग के अंदर से जानकारी मिल रही है, और यह प्रक्रिया रुकने वाली नहीं है...'

Advertisement
11:54 AM (2 महीने पहले)

'यह मेरा काम नहीं है लेकिन भारत की संस्थाएं अपना काम नहीं कर रहीं', बोले राहुल गांधी

Posted by :- Yogesh

राहुल गांधी ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो जो मैं यहां कर रहा हूं, वह मेरा काम नहीं है. मेरा काम लोकतांत्रिक प्रणाली में भाग लेना है. मेरा काम लोकतांत्रिक प्रणाली की रक्षा करना नहीं है. यह काम भारत की संस्थाओं का है; लेकिन वो इसे नहीं कर रही हैं, इसलिए मुझे यह करना पड़ रहा है. हमारी प्रजेंटेशन के अंत तक, जो 2-3 महीने लेगी, आपको इसमें कोई संदेह नहीं रहेगा कि भारत में राज्य दर राज्य, लोकसभा चुनाव दर लोकसभा चुनाव वोट चोरी की गई है.'

11:46 AM (2 महीने पहले)

'18 महीनों में 18 बार कर्नाटक CID ने EC को चिट्ठी लिखी, कोई जवाब नहीं मिला', बोले राहुल गांधी

Posted by :- Yogesh

राहुल गांधी ने कहा, 'ज्ञानेश कुमार जी वोट-चोरों की रक्षा कर रहे हैं. यह साफ और स्पष्ट सबूत है. इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं है.' उन्होंने कहा, 'मैं ज्ञानेश कुमार के खिलाफ इतने सीधे आरोप क्यों लगा रहा हूं. कर्नाटक में इस मामले की जांच जारी है. कर्नाटक की CID ने 18 महीनों में चुनाव आयोग को 18 पत्र भेजे हैं और उनसे कुछ बहुत ही सरल तथ्य मांगे हैं. पहला, हमें वह डेस्टिनेशन IP दीजिए जिससे ये फॉर्म भरे गए. दूसरा, हमें उन डिवाइस डेस्टिनेशन पोर्ट्स दीजिए जिससे ये आवेदन दाखिल किए गए. और तीसरा, सबसे महत्वपूर्ण, OTP ट्रेल्स दीजिए क्योंकि आवेदन दाखिल करने के लिए OTP लेना पड़ता है. 18 महीनों में 18 बार कर्नाटक CID ने चुनाव आयोग से यह मांगा, लेकिन उन्हें यह नहीं दिया जा रहा. उन्हें क्यों नहीं दिया जा रहा? क्योंकि इससे हमें पता चल जाएगा कि यह ऑपरेशन कहां से चल रहा है, और हमें पूरी तरह यकीन है कि यह हमें उसी जगह तक ले जाएगा.'

11:39 AM (2 महीने पहले)

'यह काम कोई कार्यकर्ता नहीं बल्कि सिस्टम के लेवल पर किया जा रहा', बोले राहुल गांधी

Posted by :- Yogesh

राहुल गांधी ने कहा, 'यह कैसे किया जा रहा है और मैं क्यों कह रहा हूं- और हम क्यों कह रहे हैं कि यह काम सेंट्रलाइज्ड तरीके से किया जा रहा है. यह व्यक्तियों के जरिए नहीं, बल्कि सॉफ्टवेयर के जरिए हो रहा है. सीरियल नंबरों को देखिए... एक सॉफ्टवेयर बूथ पर पहली सूचीबद्ध नाम उठाकर उसका इस्तेमाल वोट हटाने के लिए कर रहा है. किसी ने एक ऑटोमेटेड प्रोग्राम चलाया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बूथ पर पहला मतदाता ही आवेदक दिखे. उसी व्यक्ति ने राज्य से बाहर के मोबाइल फोन लिए और उनका इस्तेमाल करके आवेदन दाखिल किया. हमें पूरा यकीन है कि यह सेंट्रलाइज्ड तरीके से और बड़े पैमाने पर किया गया. यह काम किसी कार्यकर्ता के स्तर पर नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम के स्तर पर किया गया है.'

11:34 AM (2 महीने पहले)

'आलंद में वोटर्स के नाम से दाखिल किए गए 6018 आवेदन लेकिन उन्हें खबर ही नहीं', बोले राहुल गांधी

Posted by :- Yogesh

राहुल गांधी ने कहा, 'आलंद में 6018 आवेदन मतदाताओं के नाम से दाखिल किए गए. जिन लोगों के नाम पर ये आवेदन दाखिल हुए, उन्होंने वास्तव में कभी आवेदन नहीं किया. ये आवेदन अपने आप सॉफ्टवेयर के जरिए किए गए. आलंद में वोटर हटाने के लिए कर्नाटक से बाहर के, अलग-अलग राज्यों के मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया गया, और ये काम कांग्रेस मतदाताओं को निशाना बनाकर किया गया.'

11:21 AM (2 महीने पहले)

'मैं इस मंच से सिर्फ सच ही बोलूंगा', बोले राहुल गांधी

Posted by :- Yogesh

राहुल गांधी ने कहा, 'भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त उन लोगों की रक्षा कर रहे हैं जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया है.' उन्होंने कहा, 'मैं इस मंच से ऐसी कोई बात नहीं कहूंगा जो 100 प्रतिशत सच नहीं है. मैं ऐसा इंसान हूं जो अपने देश से प्यार करता है, अपने संविधान से प्यार करता है, लोकतांत्रिक प्रक्रिया से प्यार करता है और उसी प्रक्रिया की रक्षा कर रहा हूं. मैं यहां ऐसी कोई बात नहीं कहूंगा जो 100 प्रतिशत सबूतों पर आधारित न हो और जिसे आप परख न सकें.'

Advertisement
11:15 AM (2 महीने पहले)

'किसी ताकत ने सिस्टम हाईजैक करके वोट डिलीट किए', राहुल का बड़ा आरोप

Posted by :- Yogesh

राहुल गांधी ने कहा, 'आलंद कर्नाटक का एक विधानसभा क्षेत्र है. वहां किसी ने 6,018 वोट डिलीट करने की कोशिश की. हमें नहीं पता कि 2023 के चुनाव में कुल कितने वोट डिलीट किए गए, लेकिन यह संख्या 6,018 से कहीं ज्यादा थी. बस इतनी बात हुई कि इन 6,018 वोटों को डिलीट करते समय गलती से मामला पकड़ में आ गया. हुआ यूं कि वहां की एक बूथ-लेवल अधिकारी ने देखा कि उसके चाचा का वोट डिलीट हो गया है. उसने जांच की कि उसके चाचा का वोट किसने डिलीट किया, तो पता चला कि पड़ोसी ने डिलीट किया है. जब उसने अपने पड़ोसी से पूछा तो उसने कहा कि मैंने कोई वोट डिलीट नहीं किया. यानी न तो जिस व्यक्ति ने वोट डिलीट किया और न ही जिसका वोट डिलीट हुआ- दोनों को इस बारे में कुछ पता था. असल में किसी और ताकत ने सिस्टम को हाईजैक करके ये वोट डिलीट किए थे.'

11:08 AM (2 महीने पहले)

'मैं अपने संविधान की रक्षा करूंगा', प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में बोले राहुल गांधी

Posted by :- Yogesh

राहुल गांधी ने कहा, 'सबसे पहले तो यह वह H-बम नहीं है, असली H-बम अभी आने वाला है. यह तो बस एक और पड़ाव है, जिसके जरिए देश के युवाओं को दिखाया जा रहा है कि चुनावों में किस तरह गड़बड़ी की जा रही है.' उन्होंने कहा, 'मैं पुख्ता सबूतों के साथ अपनी बात कह रहा हूं. देश का दलित और ओबीसी इनके निशाने पर है. मुझे अपने देश और संविधान से प्यार है और मैं अपने संविधान की रक्षा करूंगा.' राहुल ने दावा किया कि कर्नाटक के आलंद में 6018 वोट खत्म किए गए.

10:29 AM (2 महीने पहले)

राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले जानिए क्या होता है हाइड्रोजन बम?

Posted by :- Yogesh

राहुल गांधी बार-बार जिस 'हाइड्रोजन बम' की बात कर रहे हैं वह वास्तव में एक बेहद विनाशकारी हथियार है. हाइड्रोजन बम को 'थर्मोन्यूक्लियर बम' भी कहते हैं, एक बहुत शक्तिशाली परमाणु हथियार है. यह परमाणु बम से भी ज्यादा विनाशकारी है. इसका विस्फोट लाखों लोगों की जान ले सकता है. कुछ ही देशों के पास यह बम है.

राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले जानिए क्या होता है हाइड्रोजन बम?

10:26 AM (2 महीने पहले)

'आज लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश का हिस्सा बनेंगे राहुल', बोले निशिकांत दुबे

Posted by :- Yogesh

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, 'आज राहुल गांधी अपनी प्रेस कांफ्रेंस के जरिए भारत के लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश का हिस्सा बनेंगे. मेरा पीआईबी और ईडी से आग्रह है कि 2004 से लेकर 2025 तक सैम पित्रोदा जो अमेरिका में रहकर कांग्रेस को संचालित करते हैं, उनके पूरी फंडिंग, उनकी मुलाकात, वह राहुल गांधी को विदेश दौरों पर किनसे मुलाकात करवाते हैं, इन सबकी जांच होनी चाहिए. कांग्रेस ने भिंडरावाले, 1967 में कम्युनिस्ट का समर्थन लेकर तिरुपति से पशुपतिनाथ तक नक्सली पैदा किए, अब सोरोस, रॉकफेलर, USAiD के साथ मिलकर अराजकता फैलाना चाहते हैं.'

10:13 AM (2 महीने पहले)

'कुर्सी की पेटी बांध लीजिए', राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले कांग्रेस का ट्वीट

Posted by :- Yogesh

कांग्रेस ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- 'कुर्सी की पेटी बांध लीजिए'

 

Advertisement
10:02 AM (2 महीने पहले)

'जब 300 सांसद सड़क पर उतरते हैं तो उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता', बोले शरद पवार

Posted by :- Yogesh

राहुल गांधी के 'हाइड्रोजन बम' वाले बयान पर शरद पवार ने कहा, 'देश की गैर-भाजपा पार्टियों ने पहली बार इस मुद्दे पर संसद से बाहर आकर प्रदर्शन किया. करीब 300 सांसद, जिनमें मैं भी शामिल था, इस विरोध में उतरे. राहुल गांधी थे, मल्लिकार्जुन खड़गे थे और मैं भी वहां मौजूद था. जब 300 सांसद संसद छोड़कर सड़क पर उतरते हैं तो इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. इसका मकसद था चुनाव आयोग को यह संदेश देना कि उसे इस मामले में अपना रवैया बदलना होगा. हमने बातचीत और चर्चा से पीछे हटने की कोशिश नहीं की. लेकिन यह भी सच है कि 300 सांसद, जिन्हें जनता ने चुना है, वे कोई मामूली ताकत नहीं हैं. इसके बावजूद चुनाव आयोग उनसे मिलने तक को तैयार नहीं था. राहुल गांधी ने कर्नाटक और महाराष्ट्र जैसी कई सीटों के उदाहरण दिए और मतदाता सूची से जुड़ी गड़बड़ियों के ठोस विवरण चुनाव आयोग के सामने रखे. आयोग की जिम्मेदारी है कि वह देश के आम नागरिकों का विश्वास बनाए रखे. लेकिन आयोग ने ऐसी सावधानियां नहीं बरतीं. अगर चुनाव आयोग का रुख ऐसा ही रहा जिससे जनता का चुनावी प्रक्रिया पर भरोसा उठने लगे, तो देश इसे कितने समय तक बर्दाश्त कर पाएगा, कहना मुश्किल है.'

9:48 AM (2 महीने पहले)

'वोटर अधिकार यात्रा' के समापन पर राहुल ने किया था दावा

Posted by :- Yogesh

बिहार में अपनी 'वोटर अधिकार यात्रा' के समापन पर राहुल गांधी ने दावा किया था कि जल्द ही वह 'वोट चोरी' से जुड़े मुद्दे पर 'हाइड्रोजन बम' जैसा खुलासा करेंगे. उन्होंने कहा था कि इस खुलासे के बाद पीएम मोदी देश को मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे.

9:44 AM (2 महीने पहले)

10 बजे प्रेस को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

Posted by :- Yogesh

राहुल गांधी आज सुबह 10 बजे एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. यह पीसी नई दिल्ली के इंदिरा भवन ऑडिटोरियम में होगी. माना जा रहा है कि वह इसमें वोट चोरी से जुड़े नए खुलासे कर सकते हैं जिसे हाल ही में उन्होंने 'हाइड्रोजन बम' बताया था.