राहुल का पलटवारः चीन ने जमीन हड़पी, भागवत जानते हैं लेकिन सच्चाई का सामना करने से डरते हैं

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और संघ प्रमुख मोहन भागवत पर हमला बोला है और कहा है कि चीन ने हमारी जमीन हथिया ली है और भारत सरकार और आरएसएस ने होने देने की अनुमति दी है. 

Advertisement
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (फोटो- पीटीआई) कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST
  • चीन ने हमारी जमीन हड़पी, भागवत भी जानते हैं-राहुल
  • 'RSS और सरकार ने ऐसा होने दिया'
  • भारत के जवाब से घबराया चीन- भागवत

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और संघ प्रमुख मोहन भागवत पर हमला बोला है और कहा है कि चीन ने हमारी जमीन हथिया ली है और भारत सरकार और आरएसएस ने होने देने की अनुमति दी है. 

राहुल गांधी का ये बयान संघ प्रमुख के उस बयान पर आया है जिसमें आज (रविवार) को नागपुर में शस्त्रपूजन के बाद अपने संबोधन में उन्होंने कहा था कि "कोरोना काल में चीन ने अपने सामरिक बल के गर्व में...अभिमान में हमारी सीमाओं का जो अतिक्रमण किया...और जिस प्रकार का व्यवहार किया और कर रहा है...केवल हमारे साथ नहीं...सारी दुनिया के साथ...वो तो सारी दुनिया के सामने स्पष्ट है."

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

राहुल गांधी ने एएनआई के एक ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए कहा कि कहीं न कहीं भागवत सच्चाई जरूर जानते हैं, लेकिन वे इसका सामना करने में डरे हुए हैं. 

बता दें कि नागपुर में अपने संबोधन में मोहन भागवत ने कहा था कि इस बार चीन को भारत ने जैसा जवाब दिया है, उसके कारण चीन सहम गया, भारत की प्रतिक्रिया से चीन को धक्का लगा. मोहन भागवत ने कहा कि भारत चीन के सामने तनकर खड़ा हो गया. भारत की सेना ने अपनी वीरता का परिचय दिया, सामरिक और आर्थिक दोनों दृष्टि से वो ठिठक जाए इतना धक्का तो उसे मिला. 

मोहन भागवत ने कहा कि भारत का रुख देखने के बाद दुनिया के बाकी देशों ने भी चीन को अब डांटना शुरू किया है. उसके सामने खड़ा होना शुरू किया है. इसलिए हमें सजग होने की जरूरत है. क्योंकि इसकी प्रतिक्रिया में वो क्या करेगा वो हमे पता नहीं है इसलिए हमें सतत सावधान रहने की जरूरत है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement