कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर रोजगार के मसले को लेकर निशाना साधा है. कांग्रेस की ओर से गुरुवार को रोजगार के मसले पर ऑनलाइन कैंपेन चलाया गया. इसी कैंपेन के बीच राहुल गांधी ने अपना एक वीडियो जारी किया. राहुल ने कहा कि कोरोना आने से पहले मैंने कहा था कि आर्थिक तूफान आने वाला है, लेकिन सरकार ने मेरा मजाक उड़ाया.
राहुल गांधी ने अपने वीडियो में कहा कि सरकार ने कोई तैयारी नहीं रखी, मैंने सरकार से कहा था कि गरीब लोगों के खाते में न्याय योजना के तहत पैसा भेजें, छोटे कारोबारियों को आर्थिक मदद करें, सामरिक तौर पर इंडस्ट्री को संभालिए. लेकिन सरकार ने ऐसा ना करते हुए अपने अमीर कारोबारियों की मदद की.
कांग्रेस सांसद बोले कि प्रधानमंत्री को कुछ बोलना चाहिए, आपने बहुत दिनों से कुछ बोला नहीं. ना अर्थव्यवस्था पर बोलते हैं और ना ही चीन पर बोलते हैं, कुछ बोलिए देश आपको देख रहा है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि हिंदुस्तान का युवा आपकी ओर देख रहा है, आपने देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया. अब भी सरकार को इन कदमों पर फैसला लेना चाहिए और लोगों को आर्थिक मदद देनी चाहिए.
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी सिर्फ अपने चंद "मित्रों" की बात सुनते है और उनका विकास करते है. आज देश का युवा मोदी जी से अपने हक का रोज़गार और उज्ज्वल भविष्य मांग रहा है पर मोदी जी चुप हैं, युवाओं की समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है.
आपको बता दें कि बुधवार को भी छात्रों और कांग्रेस पार्टी की ओर से 9 बजे 9 मिनट का अभियान चलाया गया था. जिसमें बेरोजगारी के मसले को लेकर रात को नौ बजे दिया जलाया गया था. राहुल गांधी लगातार ऐसे वीडियो जारी कर सरकार पर निशाना साध रहे हैं और पीएम को निशाने पर ले रहे हैं.
aajtak.in