बहुत पहले डिलीट हो गया था राधिका का सोशल मीडिया अकाउंट... गुरुग्राम पुलिस की जांच में अहम खुलासा

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है. गुरुग्राम पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राधिका ने काफी पहले अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिया था. कहा जा रहा है कि राधिका ने ये कदम ट्रेनिंग और एकेडमी पर फोकस करने के लिए उठाया था, लेकिन अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इसके पीछे पिता दीपक यादव का दबाव और घर में चल रही कलह जिम्मेदार थी?

Advertisement
काफी पहले डिलीट हो गया था राधिका यादव का सोशल मीडिया अकाउंट. (Photo: File) काफी पहले डिलीट हो गया था राधिका यादव का सोशल मीडिया अकाउंट. (Photo: File)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

टेनिस प्लेयर राधिका यादव (Tennis player Radhika Yadav) की हत्या के मामले में गुरुग्राम पुलिस की जांच में एक और अहम जानकारी सामने आई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, राधिका ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट काफी पहले डिलीट कर दिया था. जहां पहले माना जा रहा था कि उसने अपने काम पर फोकस करने को लेकर ये फैसला लिया, अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या घर की कलह और पिता के दबाव के चलते राधिका ने सोशल मीडिया से दूरी बनाई?

Advertisement

इस मामले में पुलिस ने आरोपी दीपक यादव को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भोंडसी जेल भेजा गया है. गुरुग्राम पुलिस ने रिमांड नहीं मांगी.

गुरुग्राम पुलिस के सूत्रों ने आजतक/इंडिया टुडे को बताया कि राधिका यादव (Radhika Yadav) ने इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट काफी पहले डिलीट कर दिए थे. शुरुआती जांच में सामने आया कि राधिका का सोशल मीडिया से दूरी बनाने का कारण सिर्फ एकेडमी और ट्रेनिंग पर फोकस करना था, लेकिन अब यह बात पूरी तरह स्पष्ट नहीं है.

पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या यह फैसला वास्तव में राधिका का था या फिर उसके पीछे घर के अंदर मानसिक तनाव और पिता का दबाव था? राधिका यादव को टेनिस और एक्टिंग का शौक था. वह रील्स बनाती थी, वीडियो शूट करती थी और सोशल मीडिया पर एक्टिव थी, लेकिन पिछले कुछ समय से वह डिजिटली गायब थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा, फैमिली पर निकालता था भड़ास... राधिका यादव मर्डर केस में पिता की 'तानों वाली थ्योरी' पर संदेह

सूत्रों की मानें तो राधिका के पिता दीपक यादव ने ही उसे एकेडमी बंद करने के लिए कहा था. अब सवाल है कि क्या सनकी पिता के तानों से तंग आकर अकाउंट डिलीट किया? या घर में चल रहे कलह की वजह से? क्या वाकई राधिका ने ही अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट किया था? जिस पिता ने करोड़ों खर्च करके बेटी को टेनिस खिलाड़ी बनाया, बाद में वही राधिका को एकेडमी बंद करने की सलाह दे रहा था.

आरोपी पिता कह रहा था कि एकेडमी बंद कर दो, मैं कमा लूंगा. इस पर राधिका बार-बार विरोध जताती थी. राधिका पिता से लगातार कह रही थी कि पापा मैंने नेशनल खेला है, मैंने इतना सीखा है. मैं नए खिलाड़ी तैयार कर दूंगी, लेकिन पिता गांव वालों के ताने से इतना परेशान था कि वो एकेडमी बंद कर देने के लिए बोल रहा था. 

यह बात भी सामने आ चुकी है कि दीपक यादव छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाता था. अपने गुस्से का निशाना अक्सर परिवार को बनाता था. अब पुलिस के सामने सवाल यह है कि क्या राधिका पर मानसिक दबाव इतना बढ़ गया था कि उसने खुद को सोशल मीडिया और बाहरी दुनिया से अलग कर लिया था? पुलिस हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement