कोरोना से लेकर सुरक्षा तक, खास होगी इस बार Quad की बैठक, मोदी-बाइडेन भी शामिल

भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के समूह  Quad की शुक्रवार को वर्चुअल मीटिंग होनी है. ये पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एक बैठक में शामिल होंगे.

Advertisement
Quad मीटिंग में शामिल होंगे पीएम मोदी और जो बाइडेन Quad मीटिंग में शामिल होंगे पीएम मोदी और जो बाइडेन

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 10 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST
  • 12 मार्च को होगी क्वाड देशों की वर्चुअल मीटिंग
  • पीएम मोदी, जो बाइडेन भी लेंगे चर्चा में हिस्सा

कोरोना संकट काल के बाद उबर रही दुनिया किस रफ्तार के साथ आगे बढ़ेगी, उसपर मंथन करने के लिए 12 मार्च को अहम बैठक होने जा रही है. भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के समूह  Quad की शुक्रवार को वर्चुअल मीटिंग होनी है. ये पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एक बैठक में शामिल होंगे.

Quad की इस बैठक में चारों देशों के प्रमुख शामिल हो रहे हैं, ऐसे में ये बैठक काफी खास होने जा रही है. बाइडेन प्रशासन ने इस समूह को तरजीह देने की बात कही थी, ऐसे में अब ये मीटिंग हो रही है. जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, जापानी प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा भी शामिल होंगे. 

बैठक के बारे में व्हाइट हाउस की ओर से बयान दिया गया कि शुक्रवार को पहली बार होगा जब सभी नेता इस बैठक में एक साथ होंगे. बाइडन प्रशासन के लिए ये काफी अहम मीटिंग है, क्योंकि हम इंडो-पेसेफिक के अपने महत्वपूर्ण सहयोगियों के साथ चर्चा करेंगे. व्हाइट हाउस के मुताबिक, इस बैठक में ग्लोबल हेल्थ, क्लाइमेट चेंज और समुद्री सुरक्षा से जुड़े मसलों पर मंथन होगा.

Quad की बैठक पर क्यों है नज़र?
गौरतलब है कि बीते कुछ वक्त में जिस तरह से चीन के खिलाफ दुनिया के कई देश खुलकर सामने आए हैं और भारत के साथ चीन का जो विवाद रहा है, उसके बाद ऐसे ग्रुप मजबूत हुए हैं. Quad में खास बात ये है कि चारों सदस्य देश ही चीन के खिलाफ बयान देते आए हैं. 

यही कारण है कि बीते दिन चीन की ओर से बयान दिया गया था कि भारत को चीन के साथ बातचीत जारी रखनी चाहिए और कोई भी मसला द्विपक्षीय स्तर पर ही निपटाना चाहिए. चीन इससे पहले भी अमेरिका के साथ भारत की नज़दीकी पर सवाल खड़े करता रहा है और भारत पर अमेरिकी प्रोपेगेंडा के आधार पर आगे बढ़ने का आरोप लगाया है.

पहली बार एक मंच पर मोदी और बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन लगातार अपने बयानों में भारत का जिक्र करते आए हैं, ये पहली बार होगा जब वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कोई मंच साझा करेंगे. हालांकि, शपथ लेने के बाद उनकी एक बार पीएम मोदी से टेलिफोन पर बात हो चुकी है.

Advertisement

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीएम मोदी की दोस्ती जगजाहिर थी, लेकिन फिर भी ट्रंप प्रशासन कुछ ऐसे फैसले करते आया था जिसका असर भारत पर पड़ा था. अब बाइडेन प्रशासन के साथ मिलकर भारत आगे काम करने की ओर बढ़ रहा है. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement