पंजाब में 5 साल में 44.23% कर्जा बढ़ा, जानिए AAP सरकार के पहले बजट की 20 बड़ी बातें

पंजाब सरकार ने ठेके पर काम करने वाले 36 हजार कर्मचारियों को भी सौगात दी है. ये कर्मचारी अब स्थाई किए जाएंगे. विधानसभा चुनाव के दौरान संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों ने स्थायी किए जाने का मुद्दा जोर-शोर से मुद्दा उठाया था. सरकार ने ये भी बताया कि पंजाब में भ्रष्टाचार के मामलों में अब तक 28 एफआईआर दर्ज की गई हैं.

Advertisement
मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बजट पेश किया. मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बजट पेश किया.

मनजीत सहगल

  • चंडीगढ़,
  • 27 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST
  • साल 2022-23 के लिए 1 लाख 55 हजार 860 करोड़ का बजट पेश
  • पंजाब सरकार के बजट में 27% महिलाओं के सुझाव शामिल

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने सोमवार को पंजाब विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया. विधानसभा में ये सत्र 3 दिन तक चलेगा. AAP सरकार ने पहले बजट में अपनी पहली चुनावी गारंटी पूरी करने का ऐलान किया. पंजाब के हर घर को 1 जुलाई से हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी. इसके अलावा, सरकार ने शिक्षा, चिकित्सा और कृषि को लेकर भी बड़ी घोषणाएं की. आईए जानते हैं भगवंत मान सरकार की बड़ी घोषणाएं...

Advertisement

1. पंजाब के हर घर को 1 जुलाई से हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. इस साल बिजली सब्सिडी पर 6,947 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
2. पंजाब के 36,000 संविदा कर्मचारियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत वैध किया जाएगा. ये कर्मचारी ठेकेदारी के तहत रखे गए थे. अब इन्हें नियमित करने का फैसला किया है. 
3. इस वित्तीय वर्ष में पंजाब का राजस्व घाटा 12553.80 करोड़ रुपये होगा. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए जीएसडीपी पर प्रभावी बकाया ऋण 45.33% है.
4. पंजाब पहले से ही करीब तीन लाख करोड़ रुपये के कर्ज के जाल में फंसा है. पंजाब सरकार ने बाजार ऋण के रूप में 31804.99 करोड़ रुपये जुटाए. पंजाब पर 5 साल में 44.23 फीसदी कर्जा बढ़ा है.
5. पंजाब सरकार कर्ज का ब्याज चुकाने में 20,122 करोड़ रुपये खर्च करेगी. पंजाब प्रति व्यक्ति आय में कभी एक नंबर राज्य होता था. आज 11 वें नबंर पर पहुंच गया है.
5. पंजाब सरकार ने 2022-23 के लिए 1 लाख 55 हजार 870 करोड़ का बजट पेश किया. इस बार 2021-22 के मुकाबले 23% की बढ़ोतरी की गई है.
6. वित्त मंत्री ने 66,440 करोड़ रुपये खर्च करने का वादा किया है, जो छठे वेतन आयोग के कारण 11.10 प्रतिशत अधिक है.
7. सरकारी स्कूलों के लिए 123 करोड़ रुपये आवंटित किए. चिकित्सा शिक्षा में 1,033 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. ये वित्त वर्ष 2021-22 की तुलना में 56.6% अधिक है.
7. सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए बजट को ₹4,071 करोड़ से बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है.
8. पंजाब सभी जिलों में साइबर अपराध नियंत्रण कक्ष खोले जाएंगे. इस पर 30 करोड़ रुपये खर्च होगा.
9. पंजाब सरकार पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए 200 करोड़ रु. खर्च करेगी.
10. चावल की सीधी बिजाई के लिए जाने वाले किसानों को 450 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
11. स्कूल शिक्षा बजट में पिछले साल के मुकाबले 17% की बढ़ोतरी की है. तकनीकी शिक्षा बजट में 48% और मेडिकल शिक्षा बजट में 57% की बढ़ोत्तरी की है.
12. सरकारी स्कूल बिल्डिंग के हाल सुधारने, सभी स्कूलों की बाउंड्रीबाल बनवाने, शिक्षकों की देश-विदेश में विश्वस्तरीय ट्रेनिंग, साफ-सफाई की व्यवस्था, डिजिटल क्लासरूम बनाने का दावा किया है.
13. दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में युवा उद्यमी कार्यक्रम शुरू की जाएगी. इसके लिए कक्षा 11 के छात्रों को अपने मूल व्यावसायिक आइडियाज को प्रस्तावित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. 
14. आने वाले दो वर्षों में दो सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल खुलेंगे. एक पटियाला में और दूसरा फरीदकोट में स्थापित किया जाएगा. इसी तरह 2027 तक तीन और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल खोले जाएंगे.
15. पंजाबी यूनिवर्सिटी के लिए 200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
16. पेपरलेस बजट से 21 लाख की बचत सालाना होगी.
17. वन एमएलए वन पेंशन की शुरुआत की है. इससे 19 करोड़ 53 लाख रुपये की सालाना बचत होगी.
18. बजट में आम लोगों के सुझाव शामिल किए हैं. करीब 72 फीसदी सुझाव बजट में शामिल किये हैं. करीब 27 फीसदी सुझाव महिलाओं ने दिए. 
19. बजट का 16% हिस्सा स्कूल और उच्च शिक्षा के विकास में खर्च किया जाएगा. चिकित्सा शिक्षा के अलावा तकनीकी शिक्षा के बजट में क्रमश: 47% और 57% की बढ़ोतरी की गई है. इस साल 77 करोड़ के शुरुआती आवंटन के साथ 117 मोहल्ला क्लीनिक स्थापित किए जाएंगे. इनमें से 75 मोहल्ला क्लीनिक 15 अगस्त, 2022 तक चालू हो जाएंगे.
20. राज्य सरकार के कर्मचारियों के वेतन और पेंशन के भुगतान पर 60,440 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा.

Advertisement

(मनप्रीत के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement