भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में साथियों ने उड़ाया मजाक, तो दीवारों पर लिख दिया पाकिस्तान के समर्थन में नारे, 2 गिरफ्तार

कर्नाटक के बिदड़ी में एक फैक्ट्री के वॉशरूम की दीवारों पर पाकिस्तान समर्थक नारे और कन्नड़ लोगों के खिलाफ अपमानजनक बातें लिखने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • रामनगर,
  • 19 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

कर्नाटक के बिदड़ी में एक फैक्ट्री के वॉशरूम की दीवारों पर पाकिस्तान समर्थक नारे और कन्नड़ लोगों के खिलाफ अपमानजनक बातें लिखने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे अपने कुछ सहकर्मियों से नाराज थे. कथित तौर पर उनके साथियों ने हाल ही में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में भारत की जीत के बाद उनका मजाक उड़ाया था, जिससे गुस्से में आकर उन्होंने यह नारे लिखे. 

Advertisement

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हैमद हुसैन (21) और सादिक (24) के रूप में हुई है. दोनों उत्तर कर्नाटक के रहने वाले हैं और बिदड़ी स्थित जापानी ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी एक कंपनी में ठेके पर काम कर रहे थे. 

कैसे हुआ मामले का खुलासा?
यह मामला 14 मार्च को सामने आया जब फैक्ट्री की HR टीम ने वॉशरूम की दीवारों पर लिखे नारे देखे. इसके बाद कंपनी ने तुरंत दोनों आरोपियों को नौकरी से निकाल दिया और सभी कर्मचारियों को इस तरह की हरकतों से बचने की चेतावनी दी.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला
इस घटना का खुलासा तब हुआ जब एक कर्मचारी ने वॉशरूम की दीवारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं. इसके बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने बिदड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement