देश में बीते दिनों में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध की कई घटनाएं सामने आई हैं. इसी को लेकर आज कांग्रेस की ओर से ऑनलाइन कैंपेन चलाया जा रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्विटर के जरिए अरनी बात रखी और बिना नाम लिए उत्तर प्रदेश की सरकार पर निशाना भी साध दिया.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्वीट में लिखा कि महिलाओं पर अपराध बढ़ रहे हैं. इस बीच, पीड़ित महिलाओं की सच्चाई और उनकी आवाज को सुनने की बजाए उन्हीं को बदनाम कराना, उन्हीं पर आरोप लगाना सबसे शर्मनाक और बुज़दिल हरकत है.
प्रियंका ने लिखा कि लेकिन देश की महिलाएं अब चुप नहीं रहेंगी एक बहन को दोषी ठहराया तो लाखों बहनें अपनी आवाज बुलंद करेंगी और उनके साथ खड़ी होंगी. हम अपना ज़िम्मा खुद ले रहे हैं. अब महिलाओं को ही महिला सुरक्षा का जिम्मा उठाना होगा. #SpeakUpForWomenSafety
.. एक बहन को दोषी ठहराया तो लाखों बहनें अपनी आवाज बुलंद करेंगी और उनके साथ खड़ी होंगी। हम अपना ज़िम्मा खुद ले रहे हैं। अब महिलाओं को ही महिला सुरक्षा का जिम्मा उठाना होगा। #SpeakUpForWomenSafety
2/2
आपको बता दें कि हाथरस कांड को लेकर प्रियंका गांधी की अगुवाई में कांग्रेस ने आक्रामक रुख अपनाया है. ऐसे में कांग्रेस लगातार यूपी सरकार पर सवाल खड़े कर रही है. हाथरस कांड में बीते दिनों में कई खुलासे हुए हैं, जिसमें पीड़ित परिवार पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं.
हालांकि, पीड़ित परिवार ने इन आरोपों को नकारा है. कांग्रेस की ओर से आज ऑनलाइन कैंपेन चलाया जा रहा है, जिसमें पार्टी के नेता ट्वीट या वीडियो संदेश के जरिए महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध के मसले को उठा रहे हैं.
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी यूपी सरकार पर सवाल उठाए और कहा कि प्रदेश में इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं. साथ ही ऐसे मुद्दों को जो उठाता है यूपी सरकार की ओर से उसकी आवाज़ दबाने की कोशिश की जाती है. कांग्रेस की ओर से पहले भी ऐसे ऑनलाइन कैंपेन चलाए गए हैं, साथ ही कैंडल मार्च भी निकाला गया है.
aajtak.in