संसद टीवी के एंकर पद से प्रियंका चतुर्वेदी का इस्तीफा, बोलीं- जब सदन से ही बाहर कर दिया...

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने संसद के मानसून सत्र में 11 अन्य लोगों के साथ राज्यसभा से निलंबन के बाद संसद टीवी के एक शो के लिए एंकर के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को एक पत्र लिखकर इसका कारण भी बताया है.

Advertisement
Priyanka Chaturvedi Priyanka Chaturvedi

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST
  • प्रियंका बोलीं- जब सदन से ही बाहर कर दिया तो अब क्या
  • संसद टीवी के एंकर पद से प्रियंका का इस्तीफा

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने संसद के मानसून सत्र में 11 अन्य लोगों के साथ राज्यसभा से निलंबन के बाद संसद टीवी के एक शो के लिए एंकर के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को एक पत्र लिखकर इसका कारण भी बताया है.

'जब सदन से ही बाहर कर दिया तो...'

राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा, 'यह बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मैं संसद टीवी के शो 'मेरी कहानी' के एंकर के रूप में पद छोड़ रही हूं. मैं ऐसी जगह पर किसी पद पर रहने के लिए तैयार नहीं हूं, जहां मेरे प्राथमिक अधिकार को ही छीना जा रहा है. यह हम 12 सांसदों के मनमाने निलंबन के कारण हुआ है. इसलिए, जितना मैं इस शो के करीब थी, उतना ही मुझे दूर जाना पड़ रहा है.'

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा कि 'इस निलंबन से मेरा सांसद ट्रैक रिकॉर्ड भी खराब हुआ है. मुझे लगता है कि अन्याय हुआ है. लेकिन अगर सभापति की नजर में ये जायज है तो मुझे इसका सम्मान करना होगा.'

Priyanka Chaturvedi Letter

12 विपक्षी सांसद राज्यसभा से निलंबित

गौरतलब है कि अगस्त में संसद के पिछले सत्र में हंगामा करने और सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के कारण 12 विपक्षी सांसदों को पूरे शीतकालीन सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया. विपक्ष ने निलंबन को उच्च सदन द्वारा 'अलोकतांत्रिक और प्रक्रिया के सभी नियमों का उल्लंघन' करार दिया.

बता दें कि निलंबित सांसदों में कांग्रेस के छह, तृणमूल कांग्रेस और शिवसेना के दो-दो और सीपीआई और सीपीआई (एम) के एक-एक सांसद शामिल हैं. फिलहाल, ये लोग संसद परिसर के अंदर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने दिन भर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इन लोगों ने अपना निलंबन रद्द किए जाने तक हर दिन ऐसा करना जारी रखने का फैसला किया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement