दिल्ली से कानपुर के लिए आज रवाना हुई Presidential Train, राष्ट्रपति की इस यात्रा की 10 खास बातें

Presidential Train: राष्ट्रपति कोविंद 28 जून को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से लखनऊ की दो दिवसीय यात्रा के लिए इसी ट्रेन में रवाना होंगे. इसके बाद 29 जून को वह विशेष उड़ान से लखनऊ से नई दिल्ली लौटेंगे.

Advertisement
President Ram Nath Kovind Presidential Train Journey President Ram Nath Kovind Presidential Train Journey

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST
  • ट्रेन यात्रा के दौरान रेलवे ट्रैक के दोनों ओर जानवरों पर भी निगरानी रहेगी
  • राष्ट्रपति के लिए इस ट्रेन में रेलवे ने दो खास कोच लगाए हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज ट्रेन से कानपुर की यात्रा के लिए प्रस्थान कर चुके हैं. इस सफर के दौरान वो अपने जन्म स्थान जाएंगे और अपने स्कूल के समय के लोगों से मुलाकात करेंगे. यही नहीं वो एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. पूरी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति के लिए खास सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. ट्रेन के जिस कोच मे वो यात्रा करेंगे वो पूरी तरह बुलेट प्रुफ है. साथ ही एनएसजी, यूपी पुलिस और आरपीएफ भी सुरक्षा में तैनात हैं. आइए जानते हैं राष्ट्रपति की इस यात्रा के बारे में 10 खास बातें....

Advertisement

1. राष्ट्रपति की प्रेसिडेंशियल ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुक्रवार यानी आज दोपहर 12.45 बजे कानपुर के लिए रवाना हुई. इस ट्रेन में राष्ट्रपति की सुविधा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. यात्रा के दौरान सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. यह ट्रेन नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) की सुरक्षा में प्रस्थान करेगी और साढ़े 5 घंटे में कानपुर पहुंच जाएगी.

2. राष्ट्रपति के लिए इस ट्रेन में रेलवे ने दो खास बोगी (स्पेशल कोच) लगाए हैं. दोनों कोच में बुलेटप्रूफ शीशे लगे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर इस ट्रेन के आगे एक खाली इंजन भी दौड़ेगा, साथ ही राष्ट्रपति की इस यात्रा के दौरान चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती रहेगी. इस प्रेसिडेंशियल ट्रेन में पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी लगा है.

3. राष्ट्रपति कोविंद की आज की ट्रेन यात्रा को लेकर आगरा के रेलवे पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि ट्रेन की सुरक्षा व्यवस्था में बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिगेड, सीआरपीएफ, एनएसजी कमांडो और 200 से अधिक फोर्स को तैनात किया जाएगा.

Advertisement

4. दिल्ली से कानपुर तक होने वाली राष्ट्रपति की इस ट्रेन यात्रा के दौरान रेलवे ट्रैक के दोनों ओर जानवरों पर भी निगरानी रहेगी, जिससे कोई हादसा न हो. कानपुर में दो दिन के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद सोमवार को महामहिम इसी ट्रेन से लखनऊ पहुंचेंगे.

5. दिल्ली से कानपुर के बीच पड़ने वाले रेलवे फाटकों पर भी विशेष नजर रखी जाएगी, ताकि कोई भी आम आदमी ट्रेन के पास जाने की कोशिश न करे. दरअसल, राष्ट्रपति की इस यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. फिरोजाबाद के लोग अपने आप को इस बात में भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि भारत के राष्ट्रपति ट्रेन से जाएंगे.

6. इस दौरे के दौरान राष्ट्रपति स्कूल के दिनों और समाजसेवा के शुरुआती दिनों के अपने पुराने परिचितों के साथ मुलाकात करेंगे. राष्ट्रपति भवन से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति कोविंद पहले ही अपने जन्मस्थान जाना चाह रहे थे लेकिन कोरोना की वजह से यह हो नहीं सका.

7. ये प्रेसिडेंशियल ट्रेन कानपुर देहात के झिंझक और रुरा में रुकेगी. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति यहां अपने स्कूल के दिनों और समाजसेवा के शुरुआती दिनों के अपने पुराने परिचितों से मुखातिब होंगे.

8. राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी बयान के अनुसार ये दोनों जगह कानपुर देहात में राष्ट्रपति के जन्मस्थान परौंख गांव के निकट हैं. यहां 27 जून को उनके सम्मान में दो समारोहों का भी आयोजन किया जाएगा.

Advertisement

9. बता दें कि 15 वर्ष के बाद कोई निवर्तमान राष्ट्रपति ट्रेन यात्रा करेगा. इससे पहले साल 2006 में तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने ट्रेन में सफर किया था. वह भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के कैडेट की पासिंग आउट परेड के लिए स्पेशल ट्रेन से देहरादून पहुंचे थे.

10. इस यात्रा को लेकर कानपुर और लखनऊ के लोगों में काफी उत्साह है. कोविंद 28 जून को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से लखनऊ की दो दिवसीय यात्रा के लिए इसी ट्रेन में रवाना होंगे. इसके बाद 29 जून को वह विशेष उड़ान से लखनऊ से नई दिल्ली लौटेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement