शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस की जोरदार तैयारी, इन 16 मुद्दों को संसद में उठाएगी पार्टी

संसद के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस पार्टी ने 16 प्रमुख मुद्दे तैयार किए हैं, जिन्हें कि संसद में उठाने की योजना है. इस दौरान पार्टी ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, चीनी घुसपैठ और विदेश नीति के लिए बाहरी खतरे जैसे कुछ मुद्दों को तैयार किया है.

Advertisement
कल से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र कल से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र

सुप्रिया भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

बुधवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. इस दौरान विपक्ष सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है. इस बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल होंगे. इसकी वजह है कि वे अभी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में भी कांग्रेस पार्टी ने 16 प्रमुख मुद्दे तैयार किए हैं, जिन्हें कि संसद में उठाने की योजना है.

Advertisement

संसद के इस सत्र में टक्कर बराबरी की रहने की संभावना है. संसद में सरकार कुल 16 बिल पेश करेगी तो वहीं कांग्रेस भी इस सत्र में 16 मुद्दों को उठाने वाली है. सरकार द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों में बहुराज्य सहकारी सोसाइटी (संशोधन) विधेयक, 2022, राष्ट्रीय दंत चिकित्सा आयोग विधेयक, 2022, राष्ट्रीय परिचर्या और प्रसूति विद्या आयोग विधेयक,2022, बहु-राज्यीय सहकारी सोसाइटी (संशोधन) विधेयक, 2022, तटीय जल कृषि प्राधिकार संशोधन विधेयक 2022, संविधान (अनुसूचित जनजातियां) आदेश (पांचवां संशोधन) विधेयक 2022 शामिल हैं. इनके अलावा संविधान (अनुसूचित जनजातियां) आदेश (तीसरा संशोधन) विधेयक 2022, निरसन औरसंशोधन विधेयक,2022, पुराना अनुदान विधेयक ( विनियमन) 2022 जैसे बिल भी शामिल हैं.

वहीं कांग्रेस पार्टी जिन मुद्दों को उठाने वाली है वो हैं,

  • भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, चीनी घुसपैठ और विदेश नीति के लिए बाहरी खतरा
  • एम्स पर साइबर हमला और लाखों की डाटा चोरी की आशंका 
  • बेरोजगारी
  • किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी देने में केंद्र सरकार की विफलता
  • कश्मीरी पंडितों पर बढ़ते अपराध और हमलों सहित जम्मू-कश्मीर में समस्याएं
  • ईडब्ल्यूएस के लिए 10% आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
  • गुजरात में मोरबी ब्रिज गिरा
  • गिरता रुपया
  • कर्नाटक में मतदाताओं के डेटा की चोरी और मतदाताओं को हटाना

संसद के सत्र से पहले अहम बैठक

Advertisement

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद में कल सुबह 9.45 बजे शीतकालीन सत्र की रणनीति पर चर्चा के लिए विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई है. 

साल में 3 बार आयोजित होता है सत्र

जानकारी के लिए बता दें कि साल में तीन बार सत्र आयोजित किए जाते हैं. इसकी शुरुआत बजट सत्र से होती है जो साल के शुरुआत में होता है और सबसे लंबे वक्त तक चलता भी है. इसके बाद जुलाई-अगस्त में मॉनसून सत्र का आयोजन होता है और फिर आखिर में शीतकालीन सत्र या विंटर सेशन होता है.

सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक

गौरतलब है कि संसद सत्र से पहले सोमवार को सर्वदलीय बैठक भी हुई जिसमें कांग्रेस, TMC, DMK, BJD, AAP सहित 31 दलों के सदन के नेताओं ने हिस्सा लिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement