पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत में अभी कोई बदलाव नहीं दिखा रहा है. उनकी स्थिति पहले की तरह ही बनी हुई है. फेफड़े में इंफेक्शन की शिकायत है जिसका इलाज चल रहा है.
दिल्ली कैंट स्थित आर्मी अस्पताल ने शुक्रवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया कि प्रणब मुखर्जी की स्थिति पहले की तरह बनी हुई है. फेफड़े के संक्रमण को लेकर उनका इलाज किया जा रहा है. उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. उनके महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर बने हुए हैं.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत और बिगड़ी, वेंटिलेटर सपोर्ट पर
बहरहाल, विशेषज्ञों की एक टीम प्रणब मुखर्जी की स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए है. प्रणब मुखर्जी के फेफड़ों में इंफेक्शन की शिकायत के बाद उसका भी इलाज चल रहा है. इससे पहले, जांच के दौरान उनके मस्तिष्क में खून के थक्के का पता चला था. जिस कारण कुछ दिन पहले उनकी ब्रेन सर्जरी भी हुई थी. साथ ही जांच के दौरान वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत में कोई बदलाव नहीं, अब भी वेंटिलेटर पर
असल में, प्रणब मुखर्जी की तबीयत पिछले कई दिनों से नाजुक बनी हुई है. पूर्व राष्ट्रपति का दिल्ली स्थित आर्मी अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल डॉक्टरों ने कहा कि प्रणब मुखर्जी के महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर हैं. 84 वर्षीय प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को तबीयत बिगड़ने के बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अभिषेक भल्ला