मां-बाप के इकलौते बेटे थे कुलगाम में शहीद हुए प्रदीप, 18 साल की उम्र में बन गए थे सेना में कमांडो

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए भारतीय सेना के कमांडो प्रदीप नैन शहीद हो गए. हरियाणा के जींद के रहने वाले प्रदीप अपनी माता-पिता के इकलौते बेटे थे. वो सिर्फ 18 साल की उम्र में साल 2015 में भारतीय सेना में कमांडो बन गए थे और अभी दो साल पहले ही उनकी शादी हुई थी. उनकी गर्भवती पत्नी शहीद होने की खबर के बाद बीमार हो गईं.

Advertisement
आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुए प्रदीप नैन आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुए प्रदीप नैन

aajtak.in

  • जींद,
  • 07 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद का पूरी तरह से खात्मा करने के लिए सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है. शनिवार को आतंकियों से लड़ते हुए दो जवानों के शहीद होने के बाद रविवार को जवानों ने एनकाउंटर में 6 आतंकवादियों को मार गिराया. हालांकि कुलगाम में आतंकियों से लोहा लेते समय सेना के कमांडो प्रदीप नैन शहीद हो गए थे. वो जींद के नरवाना के रहने वाले थे और बहादुरी से आतंकियों के खिलाफ लड़ रहे थे.

Advertisement

दो साल पहले हुई थी शादी

प्रदीप कमांडो के रूप में साल  2015 में सेना में भर्ती हुए थे और अभी तो दो साल पहले (2022) में उनकी शादी हुई थी. आतंकियों से लड़ते वक्त शहीद होने के बाद  प्रदीप का पार्थिव शरीर आज गांव में लाया जाएगा. प्रदीप के परिवार में माता-पिता सहित उनकी धर्मपत्नी हैं.  प्रदीप अपने मां-बाप के इकलौते बेटे थे. 

प्रदीप की धर्मपत्नी गर्भवती हैं और जैसे ही उन्हें पति के शहीद होने की खबर मिली, तबियत बिगड़ गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. प्रदीप के शहीद होने के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है क्योंकि मात्र 27 साल की उम्र में उन्होंने देश की सुरक्षा में अपना बलिदान दे दिया. प्रदीप के पड़ोसी गांव के रहने वाले रिटायर्ड सूबेदार जयभगवान के मुताबिक प्रदीप बहुत ही सरल स्वभाव का था .

Advertisement

पैरा कमांडो थे प्रदीप

बता दें कि आतंकियों से सुरक्षाबलों की पहली मुठभेड़ मोदरगाम गांव में हुई, जहां पैरा कमांडो लांस नायक प्रदीप नैन कार्रवाई में शहीद हो गए थे. इसके बाद सुरक्षा बलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान शुरू किया और तीन आतंकवादियों को उनके ठिकाने पर घेर लिया. जवानों ने मुठभेड़ में उनको ढेर कर दिया.

वहीं दूसरी मुठभेड़ फ्रिसल चिनिगाम गांव में हुई, जब सुरक्षा बलों को इलाके में संभावित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के बारे में सूचना मिली. इस ऑपरेशन के दौरान फर्स्ट राष्ट्रीय राइफल्स के हवलदार राज कुमार शहीद हो गए.


 

---- समाप्त ----
इनपुट - प्रदीप सेहोखंड

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement