पोस्टर वाली लड़ाई, मीर जाफर-जयचंद तक आई… ऑपरेशन सिंदूर पर राजनीतिक दलों में वार-पलटवार

कांग्रेस और बीजेपी के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पाकिस्तान और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पोस्टर वॉर छिड़ गई है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए उन्हें मीर जाफर बताया. कांग्रेस ने भी प्रधानमंत्री मोदी और नवाज शरीफ की एडिटेड फोटो शेयर कर तंज कसा.

Advertisement
कांग्रेस और बीजेपी के बीच शुरू पोस्टर वॉर (फोटो क्रेडिट - सोशल मीडिया) कांग्रेस और बीजेपी के बीच शुरू पोस्टर वॉर (फोटो क्रेडिट - सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

पाकिस्तान ने पहलगाम में आतंकी हमला करने की हिमाकत की. भारतीय सेनाओं ने आतंकियों के घर में घुसकर मारा. सेना ने ऑपरेशन सिंदूर पर सभी सवालों के जवाब भी दे दिए. लेकिन विपक्ष को सेना और विदेश मंत्रालय के जवाब रास नहीं आया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऐसे सवाल पूछे कि सेना के अधिकारी और विदेश मंत्रालय पहले ही जवाब दे चुके हैं.

Advertisement

कांग्रेस और बीजेपी के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पोस्टर वॉर छिड़ गई है. दोनों ही दल पोस्टर का इस्तेमाल कर एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. 

कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों का कहना है कि पाक को और माकूल जवाब देने की जरूरत थी. तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप से सीजफायर नहीं करना चाहिए था.  

अमित मालवीय का राहुल गांधी पर निशाना

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर मंगलवार को एक पोस्ट किया जिसमें राहुल गांधी की तुलना मीर जाफर से कर दी.

अमित ने लिखा, यह चौंकाने वाली बात नहीं है कि राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई भी नहीं दी. इसके बजाए वह बार-बार पूछ रहे हैं कि हमने कितने एयरक्राफ्ट गंवा दिए. जबकि इस सवाल का जवाब डीजीएमओ की ब्रीफिंग में पहले से दिया जा चुका है.

Advertisement

कांग्रेस ने किया पलटवार

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने फिर राहुल गांधी का बचाव करते हुए बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कितने विमान गिरे, इसके बारे में हमारी फौज ने बता दिया है. इसपर हम पूरे आश्वस्त हैं. ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कितने एयरबेस तबाह किए गए. वह हमारे डीजीएमओ ने बता दिया है. हमें भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है. हमें भरोसा नहीं है तो हमारे राजनीतिक नेतृत्व पर. उन्हें जवाब देना होगा कि ऑपरेशन सिंदूर को किसके दबाव में अचानक रोक दिया.

पवन खेड़ा ने जयशंकर को लेकर पूछा सवाल

पवन खेड़ा ने कार्टून मीम्स का जवाब मीम्स में देते हुए पूछा है कि 'क्या जयशंकर नए दौर के जयचंद हैं?'

उन्होंने राहुल गांधी के सवाल को दोहराया. उन्होंने कहा, विदेश मंत्री ने स्वीकारा है कि एयरस्ट्राइक से पहले पाक को इसके बारे में जानकारी दी गई थी. अब सरकार देश की जनता को बताए कि इस वजह से हमने कितने प्लेन गंवाए. देश को सच्चाई जानने का हक है. 

यह भी पढ़ें: भारत से मुंह की खाने का इनाम! PAK आर्मी चीफ आसिम मुनीर का प्रमोशन, शहबाज सरकार ने बनाया फील्ड मार्शल

बिहार कांग्रेस इकाई का ने बिरयानी को लेकर कसा तंज

Advertisement

राहुल गांधी की एडिटेड फोटो पोस्ट किए जाने को लेकर कांग्रेस भड़क उठी. जवाब में कांग्रेस ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एडिटेड फोटो पोस्ट की. 

बिहार कांग्रेस इकाई ने एक्स पर एक मीम शेयर किया. जिसमें आधा चेहरा प्रधानमंत्री मोदी की है और आधा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की. फोटो के निचले हिस्से में 'एक बिरयानी' लिखा है. 

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि निशान-ए-पाकिस्तान तो उसको मिलना चाहिए, जो नवाज शरीफ की बिरयानी खाकर आए थे.

कांग्रेस ने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी को लेकर एक मीम शेयर किया. जिसमें कांग्रेस कहना है कि प्रधानमंत्री ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बस फोटो-ऑप कर रहे हैं. कांग्रेस ने फोटो कैप्शन में लिखा - कैमरामैन... इधर फोकस करो.



 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement