पॉपुलर व्लॉगर 'पूकूमोन' की मौत, पुलिस ने कहा- बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरने से गई जान

Youtube पर 'पूकूमोन' चैनल पर प्रसारित अपने खास कंटेंट के लिए पहचानी जाने वाली टाकू ने अरुणाचल प्रदेश और अन्य स्थानों के युवाओं के बीच अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की हुई थी. 

Advertisement
व्लॉगर 'पूकूमोन' की चौथी मंजिल से गिरने से मौत. व्लॉगर 'पूकूमोन' की चौथी मंजिल से गिरने से मौत.

aajtak.in

  • ईटानगर ,
  • 12 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

डिजिटल दुनिया में 'पूकूमोन' के नाम से मशहूर अरुणाचली व्लॉगर रूपची टाकू की गुरुवार शाम मौत हो गई. 26 साल की व्लॉगर किराए के घर में रहती थीं. पुलिस ने बताया कि इमारत की चौथी मंजिल से गिरने से उनकी मौत हो गई. 

राजधानी ईटानगर के पुलिस अधीक्षक (SP) रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि टाकू को आरके मिशन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया. 

Advertisement

पुलिस ने धारा 196 बीएनएसएस के तहत अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है और सब-इंस्पेक्टर इन्या तातो को पूरी जांच करने का जिम्मा सौंपा है.

एसपी ने बताया कि व्लॉगर रूपची टाकू की मौत में किसी गड़बड़ी का संदेह नहीं है और मामला दुर्घटनावश हुआ प्रतीत होता है. 

प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि व्लॉगर टाकू दृष्टिबाधित थीं और चश्मे पर बहुत अधिक निर्भर थीं. संभवतः बालकनी से दुर्घटनावश गिर गई होंगी. 

बता दें कि 'यूट्यूब' पर 'पूकूमोन' चैनल पर प्रसारित अपने खास कंटेंट के लिए पहचानी जाने वाली टाकू ने अरुणाचल प्रदेश और अन्य स्थानों के युवाओं के बीच अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की हुई थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement